Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाने पर भाजपा ने कड़ी निंदा की

Published

on

सोशल मीडिया, उत्तर प्रदेश, भाजपा, प्रधानमंत्री, वाट्सअप ग्रुप, नरेंद्र मोदी

Loading

सोशल मीडिया, उत्तर प्रदेश, भाजपा, प्रधानमंत्री, वाट्सअप ग्रुप, नरेंद्र मोदी

                          सोशल मीडिया

खटीमा | सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाए जाने की यहां भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी निंदा की है और अखिलेश सरकार से आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

उत्तराखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता तथा खटीमा नगर मंडल अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बरेली (उत्तर प्रदेश) में एक ए.डी.ओ. (पंचायत) हिफाजत उल्ला खां द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हास्यप्रद टिप्पणी करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह मजाक प्रधानमंत्री का नहीं, देश का अपमान है, इसलिए मुख्यमंत्री अखिलेश को इस मामले का स्वत: सज्ञान लेकर अधिकारी की गिरफ्तारी के आदेश देने चाहिए।

अग्रवाल ने कहा कि अगर सोशल मीडिया पर कोई अशिक्षित व्यक्ति ऐसा करता तो बुरा नहीं लगता, लेकिन एक शिक्षित वर्ग के अधिकारी द्वारा इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी पर तो कठोर कार्रवाई होनी ही चाहिए, ताकि पुन: कोई अधिकारी ऐसा न करें।

उल्लेखनीय है कि बरेली (उत्तर प्रदेश) में उपजिलाधिकारी द्वारा अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों को जोड़कर प्रशासनिक कार्यो की सूचना अदान-प्रदान करने व निर्देश लेने-देने हेतु बनाए गए वाट्सअप ग्रुप में बहेडी, बरेली (उत्तर प्रदेश) के एडीओ (पंचायत) हिफाजत उल्ला खां ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री पर गंभीर टिप्पणी करने वाली विवादित पोस्ट व फोटो डाल दी।

विवादित पोस्ट वाली फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबानी परिवार के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं। फोटो पर टिप्पणी लिखी है कि आपके जीजा को गर्वनर बना दिया है, नोटबंदी कर दी, जिओ मोबाइल सेवा शुरू करवा दी, अब क्या आदेश हैं..।

अग्रवाल ने कहा कि हालांकि विवादित पोस्ट के बाद एडीओ को ग्रुप से हटा उनको निलंबन करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री के अपमान की सजा केवल निलंबन नाकाफी है।

 

18+

जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।

बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।

बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।

Continue Reading

Trending