मुख्य समाचार
कांग्रेस ने शिवराज के कंधे पर बंदूक रखकर पीएम पर साधा निशाना
भोपाल। मध्यप्रदेश में पूरे तामझाम के साथ चल रही नर्मदा सेवा यात्रा के समापन पर 15 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरकंटक पहुंचने वाले हैं। विपक्षी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से इस कार्यक्रम में न आने का आग्रह किया है, क्योंकि मोदी कहते हैं ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ जबकि कांग्रेस की नजर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ईमानदार नहीं हैं।
कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री के रिश्तेदार रेत खनन का अवैध कारोबार कर नर्मदा को छलनी कर रहे हैं और इससे ध्यान हटाने के लिए सेवा यात्रा का दिखावा किया जा रहा है।
कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शुक्रवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में नर्मदा यात्रा के समापन कार्यक्रम में 15 मई को प्रधानमंत्री के आगमन पर सख्त ऐतराज जताया। उन्होंने कहा, “नर्मदा नदी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिजनों ने बड़े पैमान पर रेत का अवैध खनन किया है, इसके सबूत प्रधानमंत्री को फोटो, वीडियो और समाचारपत्रों की कतरनों सहित भेजे जा चुके हैं। अगर फिर भी प्रधानमंत्री समापन कार्यक्रम में आते हैं, तो इसका मतलब होगा कि इस अवैध कारोबार को उनका परोक्ष या अपरोक्ष समर्थन हासिल है।”
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के आगमन के प्रचार-प्रसार पर राजस्व कोष के करोड़ों रुपये बर्बाद किए गए हैं, वहीं प्रधानमंत्री के नाम पर सरकार ने प्रदेश के 51 जिलों से दो लाख 12 हजार 250 लोगों के लिए प्रशासन के जरिए कुल पांच हजार 311 बसों को जब्त कर उन्हें लाने-ले जाने की व्यवस्था की गई है।
कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जुटाई जाने वाली भीड़ को विभिन्न पंचायतों, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले जन अभियान परिषद व अन्य एजेंसियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिए जाने के नाम पर बुलाया जा रहा है, जिन्हें 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय भी दिया जाएगा। यही नहीं, इनके भोजन वगैरह के खर्च का वहन पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा और अन्य खर्च राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और कृषि मंत्रालय के अधीन कार्यरत एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी (आत्मा) कोष से किया जाएगा।
कांग्रेस का आरोप है कि उधर नर्मदा सेवा यात्रा की जा रही है और इधर मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बुदनी से सटे हुए इटारसी, इछावर, नसरुल्लागंज, छीपानेर, शाहगंज, बुधनी, होशंगाबाद, आंबाजदीद, मंडी, सातदेव, सीलकंठ, नीलकंठ, बडगांव और डिमावर के तटीय रेत घाटों से प्रतिदिन 800 से 1000 ट्रक-डंपर अवैध रूप से रेत का खनन और परिवहन कर रहे हैं।
विपक्षी पार्टी का कहना है कि इनसे संबद्ध घाटों पर 30 से 50 पोकलीन और जेसीबी मशीनें न केवल चल रही हैं, बल्कि 1200 नावें, 500 से अधिक हाईवा व ट्रक, इससे अधिक ट्रेक्टर-ट्रॉली और लगभग तीन से चार हजार मजदूर इस अवैध कारोबार को अंजाम देते हुए निरंतर दिखाई दे रहे हैं। रेत माफियाओं ने रेत चोरी करने के लिए सीहोर जिले की सीमा जोशीपुर-जर्रापुर की ओर नर्मदा नदी पर 600 मीटर लंबा अस्थायी पुल भी बना दिया है।
कांग्रेस का आरोप है कि बिना नंबर प्लेट, बिना टैक्स, बिना पंजीयन और फिटनेस के चलने वाले ट्रकों-डंपरों, जेसीबी, पोकलेन मशीनों पर ‘चौहान इंटरप्राइज’ व ‘चौहान ब्रदर्स’ लिखा हुआ है। इन वाहनों के मालिक कौन हैं और किसके रिश्तेदार हैं, यह किसी से छुपा नहीं है।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से नर्मदा में चल रहे अवैध कारोबार की जांच सक्षम एजेंसियों से कराने की मांग की है और अनुरोध किया है कि वे समापन समारोह में आने का विचार त्याग कर अपने उस दावे को पूरा करें, जिसमें उन्होंने कहा था ‘न खाऊंगा और न खाने दूंगा।’
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा