Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

केरल विधानसभा अध्यक्ष का निधन, 7 दिवसीय राजकीय शोक

Published

on

तिरुवनंतपुरम,विधानसभा,जी-कार्तिकेयन,बेंगलुरू

Loading

तिरुवनंतपुरम | केरल विधानसभा के अध्यक्ष जी.कार्तिकेयन का शनिवार को बेंगलुरू के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 66 साल के थे। अस्पताल में उनके लीवर से संबंधित कैंसर का इलाज चल रहा था। कार्तिकेयन के निधन की जानकारी कांग्रेस पार्टी ने दी। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। केरल सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में शनिवार को छुट्टी घोषित कर दी और सात दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की। प्रदेश कांग्रेस इकाई की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, पार्टी ने भी एक सप्ताह के शोक की घोषणा की है और इस दौरान पार्टी की तरफ से किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।

राजनीति में आने से पहले कॉलेज प्राध्यापक रह चुके कार्तिकेयन छह बार विधायक निर्वाचित हुए थे। वह दो बार मंत्री भी रह चुके थे। मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कार्तिकेयन के निधन पर दुख जताया है। उनके निधन से आहत चांडी ने कोच्चि में संवाददाताओं से कहा, “मैं अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर रहा हूं और राजधानी तिरुवनंतपुरम लौट रहा हूं।” उन्होंने कहा कि गृह मंत्री रमेश चेन्निथाला और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बेंगलुरू के लिए रवाना होंगे, जबकि कुछ वरिष्ठ मंत्री और पार्टी नेता अस्पताल में मौजूद हैं। उनका पार्थिव शरीर शाम को विशेष विमान से तिरुवनंतपुरम लाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस इकाई उनके अंतिम संस्कार के लिए इंतजाम कर रही है। मृदु भाषी और सरल स्वभाव के कार्तिकेयन का कद पार्टी में केरल छात्र संघ और युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बन कर ऊंचा हुआ था।

दिवंगत मुख्यमंत्री के.करुणाकरन के विश्वासपात्र रहे कार्तिकेयन 1978 में उनके साथ तब खड़े थे, जब ए.के.एंटनी, ओमन चांडी और एम.वी.सुधीरन ने पार्टी छोड़ दी थी। लेकिन कुछ सालों बाद कार्तिकेयन ने करुणाकरण का साथ छोड़ कर चेन्निथाला के साथ पार्टी गठित की थी, जो कि कांग्रेस का तीसरा धड़ा माना जाता है।
वह पिछले साल के मध्य में बीमार हो गए थे और उनके लीवर कैंसर का उपचार चल रहा था। पिछले अक्टूबर में अमेरिका के मायो क्लिनिक में उनका उपचार किया गया था। अमेरिका से लौटने के बाद वह सार्वजनिक स्थानों पर कम दिखते थे और दिसंबर में विधानसभा सत्र में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था।

उनकी सेहत में जनवरी में सुधार आया था और उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में कुछ कार्यक्रमों में शिरकत की थी। पिछले महीने उनकी सेहत बिगड़ने लगी थी और उन्हें बेंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह पिछले कुछ दिनों से जिंदगी व मौत से जूझ रहे थे। विपक्ष के नेता वी.एस.अच्युतानंदन ने कार्तिकेयन को एक परिपक्व नेता करार दिया, जो अपने राजनीतिक विरोधियों को भी सम्मान देते थे।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending