Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पीएम खाते हैं विदेशी दाल, गरीब कहां से खाए : राहुल

Published

on

Loading

पटना/बेतिया। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर शब्दबाण चलाए। दाल की बढ़ी कीमतों पर राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री तो खुद विदेशी दाल खाते हैं, मगर आम आदमी इतनी महंगी दाल कहां से खाए? पश्चिमी चंपारण के हरनाटांड़, पूर्वी चंपारण के अरेराज तथा सीतामढ़ी के रीगा में अलग-अलग चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादाखिलाफी और झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा किसी भी चुनाव से पहले लोगों को आपस में ही लड़वाती है।

राहुल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठ को बिहार की जनता ने समझ लिया है। इस बार राज्य की जनता भाजपा के साथ नहीं जाने वाली।” दाल की बढ़ती कीमतों के लिए राहुल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी जी कहते थे ‘न खाने दूंगा न खाऊंगा।’ मैंने सोचा नहीं था कि वह यह बात दाल के संदर्भ में कह रहे हैं। आज दाल 200 रुपये किलो हो गई है और कोई आम आदमी दाल नहीं खा पा रहा है।”

उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार गरीबों को दाल नहीं खाने दे रही है, 200 रुपये किलो दाल आम आदमी कैसे खाए? लेकिन मोदी जी खुद विदेशी दाल खाते हैं।” राहुल ने कहा, “पहले कहा जाता था कि आधी रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ। फिर कहा गया कि दाल रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ। अब दाल 200 रुपये प्रति किलो हो गई है। गरीब बेचारा दाल-रोटी भी कैसे खा पाएगा।”

मोदी पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, “लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने युवाओं से कहा था कि ‘आप घबराइए नहीं हमें वोट दीजिए, सबको रोजगार दूंगा।’ लेकिन डेढ़ साल में कितने लोगों को रोजगार मिला? मोदी जी के ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुछ दोस्तों के लिए भले ही ‘अच्छे दिन’ आ गए हों, लेकिन किसानों और गरीबों के लिए अच्छे दिन नहीं आए।

राहुल ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा, “एक वर्ष हो गए, आप लोगों ने किसी गरीब व्यक्ति या किसान के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर देखी है? प्रधानमंत्री को कभी किसान से मिलते देखा है? प्रधानमंत्री केवल ब्यूरोक्रेट से मिलते हैं।” दादरी में बेगुनाह अखलाक की पीटकर हत्या किए जाने का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा कि जहां कहीं भी सांप्रदायिक दंगा होता है, उसमें भाजपा वालों का हाथ होने की बात सामने आती है। उन्होंने नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार की तस्वीर बदल दी और जितने भी वादे किए थे, वे पूरा किए। उनके नेतृत्व में ही बिहार सही दिशा में आगे बढ़ सकता है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending