Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कपिल, लक्ष्मण ने दिन-रात के टेस्ट का स्वागत किया

Published

on

Loading

नागपुर| भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों-कपिल देव और वीवीएस लक्ष्मण ने दिन-रात के टेस्ट का स्वागत किया है। क्रिकेट इतिहास का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच शुक्रवार से एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा।

भारत के लिए 134 टेस्ट खेल चके लक्ष्मण ने कहा कि ऐसे समय में जबकि स्कूल, कालेज और काम के कारण लोग दिन में टेस्ट मैच देखने नहीं जा पाते, दिन-रात का टेस्ट उनकी इस मुश्किल को दूर करेगा और साथ ही साथ टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता के लिए नए रास्ते खोलेगा।

स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंटरी कर रहे लक्ष्मण ने कहा, “अब लोग काम या स्कूल-कालेज से घर आकर टीवी पर मैच देख सकेंगे या फिर स्टेडियम का रुख कर सकेंगे। यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक क्षण है।”

महान हरफनमौला खिलाड़ी और पूर्व कप्तान कपिल ने कहा कि यह बदलाव क्रिकेट के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर सामने आएगा।

बकौल कपिल, “मैं दिन-रात के टेस्ट की शुरुआत से खुश हूं। मैं व्यक्तिगत तौर पर इस कदम का स्वागत करता हूं क्योंकि इसमें क्रिकेट की बेहतरी छुपी है।”

उल्लखनीय है कि दिन-रात के टेस्ट में नारंगी रंग की गेंद उपयोग में लाई जाएगी।

हाल के दिनों में क्रिकेट जगत में दिन-रात के टेस्ट को लेकर अच्छी खासी बहस चल रही थी। इसका मुख्य कारण यह है कि शाम के वक्त बल्लेबाजों को गेंद को देखने में दिक्कत हो सकती है और फिर रात में होने वाले मैचों में बल्लेबाजों को अधिक स्विंग का सामना करना होगा।

आईसीसी ने इन तमाम बातों को नजरअंदाज करते हुए दिन-रात के टेस्ट को प्रोमोट करने का फैसला किया क्योंकि टेस्ट मैचों में दर्शकों की संख्या में लगातर कमी उसके लिए चिंता का सबब बनती जा रही है।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी

Published

on

Loading

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।

दो विकट से जीता ऑस्ट्रेलिया

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों तक मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने मिलकर स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया। स्मिथ 44 रन बनाकर जबकि जोश 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रनों पर आठ विकेट हो गया। कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

Continue Reading

Trending