Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

चारधाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत

Published

on

चारधाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत, एक वाहन को ग्रीन कार्ड जारी, एक मई से खुलेंगे चैक पोस्ट

Loading

चारधाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत, एक वाहन को ग्रीन कार्ड जारी, एक मई से खुलेंगे चैक पोस्ट

एक वाहन को ग्रीन कार्ड जारी

ऋषिकेश। परिवहन विभाग ने आज ऋषिकेष से चारधाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत कर दी है। यात्रा निर्विघ्न हो इसके लिए पौराणिक भद्रकाली में पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही चारधाम यात्रा में संचालित वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन तकनीकी जांच के बाद एक वाहन को ग्रीन कार्ड जारी किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. अनीता चमोला की अगुवाई में विभागीय कर्मी भद्रकाली तिराहा स्थित भद्रकाली मंदिर पहुंचे और विधि विधान से पूजा अर्चना की। नारियल फोड़कर चारधाम यात्रा को दुर्घटनामुक्त रखने और यात्रा के सफल संचालन की कामना की। हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित एआरटीओ कार्यालय में चारधाम यात्रा में संचालित होने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया।

एक मई से खुलेंगे चैक पोस्ट

सहायक संभागीय निरीक्षक प्राविधिक अरविंद यादव ने यात्रा में संचालित वाहन का तकनीकी परीक्षण किया। संपूर्ण जांच के बाद वाहन ओके होने पर वाहन मालिक रमेश चंद तिवारी को ग्रीन कार्ड जारी किया गया। ग्रीनकार्ड के मानकों के तहत: वाहन में आगे के दोनों टायर नए होने चाहिए; वाहन के वाइपर ठीक से काम करते हों; वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था हो; एलायमेंट, इंजन की स्थिति मानकों के अनुरूप हो; इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन ओके होना चाहिए। सहायक परिवहन अधिकारी डॉ. अनीता चमोला ने बताया कि यात्रा में संचालित स्थानीय वाहनों का ग्रीन कार्ड दो महीने के लिए और बाहरी वाहनों के ग्रीन कार्ड के लिए 15 दिन वैद्य होंगे। वैद्यता समाप्त होने पर चेक पोस्ट पर प्रवेश पत्र की प्रति दिखाने के बाद ही ग्रीन कार्ड का नवीनीकरण होगा। ग्रीन कार्ड के निर्धारित शुल्क हेतु भारी वाहन 400 रुपये, मीडियम वाहन 300 रुपये तथा हल्के वाहन 200 रुपये निर्धारित किया गया है। वाहनों की जांच के लिए तीर्थनगरी गंगोत्री हाईवे पर भद्रकाली में और बदरीनाथ हाईवे पर तपोवन में दो चेक पोस्ट खोले जाएंगे। यहां प्रवर्तन दल की तैनाती होगी, जो वाहनों की सघन जांच करेंगे। इन चोक पोस्टों मे एक मई से कार्य शुरू हो जाएगा।

 

उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन

Published

on

Loading

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।

कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।

Continue Reading

Trending