Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आवासीय भूखण्डों पर धडल्ले से हो रहा व्यावसायिक निर्माण

Published

on

लखनऊ विकास प्राधिकरण, कानपुर रोड़ योजना, आशियाना कालोनी एवं एलडीए के विभिन्न सेक्टरों

Loading

पैसा फेंको व्यावसायिक काम्पलेक्स बनाओ
एलडीए अफसरों की धन उगाही से मार्केट मे तब्‍दील हो रही है आवासीय कालोनी
राकेश यादव
लखनऊ। मकान तोड़ कर शापिंग काम्पलेक्स बनाने का काम लखनऊ विकास प्राधिकरण की कानपुर रोड़ योजना की आशियाना कालोनी एवं एलडीए के विभिन्न सेक्टरों मे धडल्ले से चल  रहा है। एलडीए का प्रर्वतन दल इन अवैध निर्माणों को रोकने के बजाय भूखण्ड स्वामियों से धन उगाही करने मे जुटा है। एलडीए के अधिकारियों के इस धन उगाही के चलते आशियाना कालोनी के सेक्टर-के के एक नम्बर भूखण्ड का वजूद ही खत्म हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि एलडीए के अधिकारियों ने इन अवैध निर्माणों के लिये बाकायदा शुल्क निर्धारित कर दिया है। बेलगाम एलडीए अधिकारी अब ये कहने से भी नही चूकते कि निर्माण तो होगा ही आप क्या करोगे ट्रांस्फर ही तो करा दोगे।

प्राधिकरण की कानपुर योजना के तहत विकसित की गई आशियाना कालोनी के पावर हाउस चौराहे से लेकर खजाना मार्केट तक के लगभग प्रत्येक आवासीय भूखण्ड पर व्यवसायिक काम्पलेक्स एवं दुकानों का निर्माण करा दिया गया है। जिन भूखण्डों पर आवास बने हुये है। उनके आस पास दुकानो व शापिंग काम्पलेक्स बन जाने से अब वो भी अपने आवास तोड़वाकर दुकान व काम्पलेक्स वनवाने मे जुट गये है। एलडीए अधिकारी इन अनाधिकृत निर्माणों को रूकवाने के वजाय मोटी रकम लेकर सहयोग देने मे जुटे हुये है।

एलडीए अधिकारियों ने धन उगाही की वजह से खजाना मार्केट से आशियाना चौराहे के बीच आवासीय भूखण्डों, पिज्जा हट सरीखे कई प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों के शोरूम खुल गये है। इसके अलावा आशियाना चौराहे के चारों ओर तो आवासीय भूखण्डों ने बाजार का स्वरूप ले लिया है। एलडीए अधिकारियों की अवैध वसूली की वजह से अशियाना कालोनी के सेक्टर-के के एक नम्बर मकान ढूढने से नही मिल रहा है। वजह यह है कि इस आवासीय भूखण्ड पर शापिंग काम्पलेक्स का निर्माण करा दिया गया है। यह तो बानगी भर है। इस क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर हर एक मकान के बाद दुकान या शापिंग काम्पलेक्स का निर्माण होता जा रहा है इससे आवासों मे रहने वालों को काफी दिक्कते झेलनी पड रही है। एलडीए के सेक्टर जे के मुख्य मार्ग पर बने भूखण्ड संख्या जे 363 आवासीय भूखण्ड पर व्यवसायिक काम्पलेक्स आसानी से देखा जा सकता है। बताया गया है कि एलडीए अधिकारियों ने बेसमेंट से लेकर प्रति माले के लिये बाकायदा दाम निर्धारित कर रखें है। उधर इस बाबत जब कानपुर योजना के अधिशासी अभियन्ता एके सिंह से सम्पर्क किया गया तो उन्होने बताया कि उनके क्षेत्र मे ऐसा कोई निर्माण नही हो रहा है। संवाददाता ने जब निर्माण कार्य चलने की वीडियों रिकार्डिंग होने की बात कही तो उन्होंने कहा कि रिकार्डिंग उन्हें भेज दे तो देखा जायेगा, उधर एलडीए बीसी सतेन्द्र कुमार सिंह ने तो फोन उठाना ही मुनासिब नही समझा।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending