अन्तर्राष्ट्रीय
जलविहीन यूएई को आइसबर्ग से मिलेगा पीने का पानी
बूंद–बूंद पानी को तरस रहे यूएई को अब आइसबर्ग का सहारा
नई दिल्ली। बूंद–बूंद पानी को तरस रहे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इस विकट समस्या से निपटने के लिए अब आईसबर्ग का सहारा लिया जाएगा। अबुधाबी की एक कंपनी ने आइसबर्ग से पीने का पानी निकालने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा कि वो पानी के लिए लगभग 8800 किमी दूर अंटार्कटिका से आइसबर्ग खींचकर यूएई लाएगा।
एक आइसबर्ग से यूएई के 10 लाख लोगों को अगले 5 साल तक पीने का पानी मिलेगा। आपको बता दें कि यूएई हमेशा से ही पानी की भीषण कमी से जूझता आ रहा है। यूएई का नाम सूखाग्रस्त देशों की टॉप टेन सूची में भी है। वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 25 सालों में यहां इतना सूखा पड़ने वाला है कि लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा।
आने वाली विपदा से निपटने के लिए अबुधाबी की एक कंपनी ने अनोखा प्लान तैयार किया है। कंपनी के हिसाब से यूएई से करीब 10 हजार किमी दूर अंटार्कटिका से आइसबर्ग को खींचकर लाया जाएगा। इसके बाद उसे पिघलाकर निकले पानी को पीने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
आप भी पढ़ें–यूपी की गंदगी साफ करने को योगी ने उठाई झाडू
अगले साल शुरू होगा प्रोजेक्ट
अंटार्कटिका से आइसबर्ग को खींचकर लाने और फिर उसको पिघलाना इतना आसान नहीं है। इन दिक्कतों के मददेनजर कंपनी ने इस पोजेक्ट को 2018 में शुरू करने का ऐलान किया है। आईसबर्ग को खींचकर लाने में ही कंपनी को महीनों लग जाएंगे।
आइसबर्ग से निकलेगा 20 बिलियन पानी
रिपोर्ट के अनुसार एक आइसबर्ग के लगभग 20 बिलियन गैलेन पानी निकाला जा सकता है, जो यूएई के लिए पर्याप्त है, क्योंकि वहां जनसंख्या काफी कम है। हालांकि इस प्रोजेक्ट में कितना खर्च आएगा कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं
किया है।
अन्तर्राष्ट्रीय
टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर चली गोली, 1 की मौत 16 घायल
नई दिल्ली। जहां रविवार को टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अफरातफरी में 16 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोलीबारी का शिकार मृतक 18 साल का युवक विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था लेकिन हादसे में घायल हुए कुछ लोग विश्वविद्यालय के छात्र है।
18 साल के युवक की मौत
वहीं, शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने कहा कि मोंटगोमरी के 25 वर्षीय जैक्वेज मायरिक को परिसर में गोलीबारी के दृश्य से बाहर निकलते समय हिरासत में लिया गया था और उसके पास से मशीन गन के साथ एक हैंडगन भी बरामद किया गया है। एजेंसी ने अपने एक बयान में बताया कि मायरिक पर मशीन गन रखने का संघीय आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाला 18 साल का युवक यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था, लेकिन घायलों में से कुछ छात्र थे।
टस्केगी यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया कि आज कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, पीड़िता के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। कई घायलों का इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ हॉस्पिटल में किया जा रहा है। मैकॉन काउंटी के कोरोनर हैल बेंटले ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मोंटगोमरी में राज्य के फोरेंसिक सेंटर में 18 वर्षीय युवक के शव परीक्षण की योजना बनाई गई थी।
-
फैशन7 hours ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट10 hours ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल5 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन1 day ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
खेल-कूद3 days ago
फिल साल्ट ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, बन गया नया क्रिकेट इतिहास
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर, पति-पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या
-
नेशनल1 day ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
ऑटोमोबाइल1 day ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख