Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अन्नादुरई उपग्रह केंद्र के नए प्रमुख बने

Published

on

एम.अन्नादुरई, भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी, इसरो, इंडियन रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट,

Loading

बेंगलुरू| वरिष्ठ वैज्ञानिक एम.अन्नादुरई भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के उपग्रह केंद्र के नए निदेशक बन गए हैं। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक बयान में कहा, “अन्नादुरई ने एक अप्रैल को इंडियन सैटेलाइट एप्लिकेशन सेंटर के निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने एस.के.शिवकुमार की जगह ली, जो 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए।” इस नियुक्ति के पहले 57 वर्षीय अन्नादुरई अंतरिक्ष केंद्र में इंडियन रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट तथा छोटे उपग्रह प्रणाली के कार्यक्रम निदेशक थे।

बयान के मुताबिक, “परियोजना निदेशक के रूप में अन्नादुरई ने साल 2008 में भारत के पहले चंद्र मिशन (चंद्रयान-1) का नेतृत्व किया। उन्होंने कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीते हैं।” कोयंबटूर से शिक्षा ग्रहण करने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर अन्नादुरई साल 1982 में इसरो में शामिल हुए थे। उपग्रह मिशन दल के प्रमुख सदस्य व निदेशक के रूप में उन्होंने आठ भारतीय उपग्रह मिशन का संचालन किया। बयान के मुताबिक, “साल 2013-14 के दौरान रिकॉर्ड समय में भारत के पहले मार्श ऑर्बिटर मिशन के सफल प्रक्षेपण में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है। अन्नादुरई शॉक वेव रिसर्च सोसायटी व इंटरनेशनल लूनर नेटकवर्क के सदस्य हैं। वह इंडियन रिमोट सेंसिंग सोसायटी (आईएसआरएस), बेंगलुरू चैप्टर के अध्यक्ष हैं तथा उन्हें 75 शोध पेपर का श्रेय है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending