Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अपोलो ने जयललिता के निधन की बात को बताया गलत, पार्टी ऑफिस में लहराया झंडा

Published

on

Loading

Jayalalithaचेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन की खबर एक टेलीविजन चैनल में आने से अस्पताल के बाहर मची अफरातफरी के बाद अपोलो अस्पताल ने सोमवार को कहा कि जयललिला अभी जीवित हैं। अस्पताल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, कुछ टेलीविजन चैनल मुख्यमंत्री के निधन की गलत खबर चला रहे हैं। यह पूर्णत: बेबुनियाद और निराधार है। वहीं चेन्नई स्थित जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके मुख्यालय में पार्टी के झंडे को आधा झुका दिया गया था। हालांकि अपोलो का बयान आने के बाद झंडे को उठा दिया गया।

बयान के मुताबिक, उन्हें इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपनी गलती में सुधार करने की सलाह दी गई है। अपोलो ने कहा कि जयललिता (68) अभी भी अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। उन्हें रविवार शाम दिल का दौरा पड़ा था। अपोलो अस्पताल की प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने इससे पहले ट्वीट किया था कि अपोलो तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कई चिकित्सक उन्हें तमाम जीवन रक्षक प्रणाली प्रदान करना जारी रखे हुए हैं।

यह स्पष्टीकरण आने से पहले सन टेलीविजन की एक रपट में जयललिता के निधन की बात कही गई थी, जिसके कारण अस्पताल और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (एआईएडीएमके) के बाहर अफरातफरी मच गई। इन दोनों जगहों पर रविवार शाम से ही हजारों लोग इक_ा हैं।

एआईएडीएमके के भावुक कार्यकर्ताओं के एक समूह ने पुलिस की नाकेबंदी तोडक़र जबरदस्ती अस्पताल में घुसने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पीछे धकेल दिया। कई अन्य समर्थक जमीन पर लोटने लगे। वे ‘अम्मा, अम्मा चिल्ला रहे थे!’
सन टीवी की रपट के बाद सैकड़ों लोगों ने कार्यालय में रोना-पीटना शुरू कर दिया। वे चिल्ला रहे थे, आप हमें छोडक़र कैसे जा सकती हैं अम्मा? अपोलो ने कहा है कि जयललिता की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उन्हें सितंबर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का प्रस्ताव- पुरुष दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं की माप, जिम में महिला ट्रेनर जरुरी

Published

on

Loading

लखनऊ। अगर आप महिला हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उ.प्र. राज्य महिला आयोग ने कुछ अहम फैसले लिए हैं जिसे जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी हैं। शुक्रवार को आयोग की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए गए। जो की इस प्रकार हैं।

1- महिला जिम/योगा सेन्टर में, महिला ट्रेनर होना चाहिए तथा ट्रेनर एवं महिला जिम का सत्यापन अवश्य करा लिया जाये।

2-महिला जिम/योगा सेन्टर में प्रवेश के समय अभ्यर्थी के आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड जैसे पहचान पत्र से सत्यापन कर उसकी छायाप्रति सुरक्षित रखी जाये।

3- महिला जिम/योगा सेन्टर में डी.वी.आर. सहित सी.सी.टी.वी. सक्रिय दशा में होना अनिवार्य है।

4. विद्यालय के बस में महिला सुरक्षाकर्मी अथवा महिला टीचर का होना अनिवार्य है।

5. नाट्य कला केन्द्रों में महिला डांस टीचर एवं डी.वी.आर सहित सक्रिय दशा में सी.सी.टी.वी. का होना अनिवार्य है।

6. बुटीक सेन्टरों पर कपड़ों की नाप लेने हेतु महिला टेलर एवं सक्रिय सी.सी.टी.वी. का होना अनिवार्य है।

7. जनपद की सभी शिक्षण संस्थाओं का सत्यापन होना चाहिये।

8. कोचिंग सेन्टरों पर सक्रिय सी.सी.टी.वी. एवं वाशरूम आदि की व्यवस्था अनिवार्य है।

9. महिलाओं से सम्बन्धित वस्त्र आदि की ब्रिकी की दुकानों पर महिला कर्मचारी का होना अनिवार्य है।

Continue Reading

Trending