Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में ओबामा समेत कई देशों के नेताओं से मिलेंगे मोदी

Published

on

Loading

न्यूयार्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 28 सितंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे। वह कई अन्य देशों के नेताओं के अलावा अमेरिका की कई शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। मोदी अमेरिका में पांच दिन रुकेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मीडिया को अमेरिका में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को मोदी वित्तीय क्षेत्र से संबंधित एक बैठक में भाग लेंगे। इसमें भारत में निवेश के इच्छुक निवेशक शामिल होंगे। मोदी गुयाना के राष्ट्रपति डेविड ए. ग्रैंगर से मुलाकात करेंगे। स्वरूप ने बताया कि प्रधानमंत्री अमेरिका की कई शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ रात्रि भोज में हिस्सा लेंगे। इसमें वह अपनी ‘मेक इन इंडिया’ पहल के बारे में बताएंगे और कंपनियों से इसमें भागीदारी के लिए कहेंगे।

शुक्रवार को मोदी कई देशों के नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। पहले उनकी मुलाकात जार्डन के शाह अब्दुल्ला से होगी। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून से मुलाकात करेंगे। वह स्थाई विकास पर संयुक्त राष्ट्र के सत्र पर बयान देंगे। इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफान लोफवेन और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस एनास्तासिएद्स से मुलाकात करेंगे।

शनिवार को मोदी जी-4 शिखर वार्ता में शामिल होंगे। इसमें भारत के अलावा ब्राजील, जर्मनी और जापान शामिल हैं। ये चारों देश सुरक्षा परिषद में सुधार की मुहिम चला रहे हैं। स्वरूप ने कहा कि 2004 के बाद यह पहली बार है जब जी-4 नेता आपस में मिल रहे हैं। रविवार को मोदी हैकर स्कवायर स्थित फेसबुक के परिसर का दौरा करेंगे। वह गूगल परिसर भी जाएंगे। वहां वह देखेंगे कि इन दोनों संस्थाओं के पास वह कौन से नवोन्मेष हैं जो भारत के स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के लिए मददगार हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के ऊर्जा मंत्री एर्नेस्ट मोनिज से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह अक्षय ऊर्जा पर एक बैठक में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने के मकसद से होने वाले कार्यक्रम कनेक्ट 2015 में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कैलीफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन से मिलना भी शामिल है। इसके बाद वह आनलाइन कोर्स चलाने वाली सबसे बड़ी अकादमी, खान अकादमी के प्रमुख सलमान खान से मिलेंगे। इस मुलाकात में ओपन यूनिवर्सिटी सिस्टम पर बात होगी।

इसके बाद प्रधानमंत्री एसएपी सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि कार्यक्रम में 20 हजार लोग शिरकत करेंगे। सोमवार को मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, कतर के अमीर और विश्व बैंक अध्यक्ष जिम योंग किम से मिलेंगे।

सुबह 11 बजे राष्ट्रपति ओबामा से मोदी की मुलाकात होगी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव की तरफ से दिए गए दोपहर के भोज में शामिल होने के बाद मोदी ओबामा की मेजबानी में होने वाले संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों पर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह मेक्सिको को राष्ट्रपति एनरिक पेना निटो और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिलेंगे। इसके बाद वह भारत रवाना हो जाएंगे।

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending