Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अयोध्या में 3 संदिग्ध पकड़े गए

Published

on

Loading

लखनऊ/अयोध्या। उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में स्थित राम मंदिर परिसर से शुक्रवार को तीन संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। तीनों नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें से एक मुस्लिम युवक है, जिसने चंदन-टीका लगाकर मंदिर में प्रवेश किया। संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नेपाल से आए तीन युवक शुक्रवार की सुबह राम मंदिर परिसर में संदिग्ध गतिविधियों में देखे गए। शक होने पर वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे पूछताछ की तो वे पहले इधर-उधर की बात करने लगे। तीन लोगों में मुस्लिम युवक का नाम साफिक है, वहीं अन्य दो लोगों की पहचान रामप्रसाद और तुलसीराम के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आला अधिकारी इनसे पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस इस मामले में गोपनियता बरत रही है और तीनों को अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, “यूपी-नेपाल बॉर्डर पर आईएसआई की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए इस मामले में विशेष सतर्कता बरतते हुए जांच की जा रही है।”

अयोध्या में आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर आईबी ने हाल में हाई अलर्ट जारी किया है। अयोध्या में सावन मेला भी चल रहा है, जिसमें रोजाना करीब दो से ढाई लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस सभी संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुई है।

Continue Reading

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending