Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आंचलिक विज्ञान नगरी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का आयोजन

Published

on

आंचलिक विज्ञान नगरी, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस, बायोटेक पार्क के सलाहकार वैज्ञानिक डा0 एच0एम0बहल, ‘मेक इन इण्डिया’ तथा कौशल विकास, 3-डी प्रिन्टिंग, पुनःउपयोग में आने वाले डायपर्स , हंसा-3 वायुयान व त्रिसूल मिसाईल का सफलतापूर्वक परीक्षण, तीन नाभिकीय परीक्षण

Loading

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक विज्ञान नगरी में आज 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ‘’मैं कैसे एक प्रौद्योगिकीविद बन सकता हूँ’’ विषय पर एक लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसे बायोटेक पार्क के सलाहकार वैज्ञानिक डा0 एच0एम0बहल ने बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया।

व्याख्यान में डा0 बहल ने अपने विविध प्रौद्योगिकी अनुभवों को विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के साथ साझा किया तथा विद्यार्थियों को एक सफल प्रौद्योगिकीविद बनने के लिए युक्तियाँ भी बताई। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में प्रतिभा तो बहुत है परन्तु उनको व्यावहारिक रूप देने के लिए अवसर नहीं हैं। इस अवसर पर उन्होंने ‘मेक इन इण्डिया’ तथा कौशल विकास की भी चर्चा की। व्याख्यान में उन्होंने 3-डी प्रिन्टिंग, पुनःउपयोग में आने वाले डायपर्स जैसी प्रौद्योगिकियों के बारे में उपस्थित लोगों को बताया।rsc4

गौरतलब है कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पूरे भारत में 1998 के इस दिवस के ऐतिहासिक महत्व की याद में मनाया जाता है जब तीन स्वदेशी प्रौद्योगिकियों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। इसमें हंसा-3 वायुयान व त्रिसूल मिसाईल का सफलतापूर्वक परीक्षण तथा तीन नाभिकीय परीक्षण सम्मिलित हैं। इन्होंने देश का गौरव बढ़ाया तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व स्तर पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। इस दिन को यादगार बनाने के लिए प्रतिवर्ष 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में घोषित किया गया।

rsc3किसी भी देश के विकास के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अत्यंत ही महत्वपूर्ण अवयव हैं। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की तरफ आकर्षित करना ही था क्योंकि ये ही क्षेत्र भुखमरी व गरीबी जैसी समस्याओं का समाधान दे सकते हैं तथा देश व विश्व के सामने उपस्थिति चुनौतियों का समाधान दे सकते हैं। लगभग 150 विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं वैज्ञानिकों ने इस व्याख्यान का लाभ उठाया। इससे पहले, परियोजना समायोजक, आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ उमेश कुमान ने मेहमानों तथा विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा इस दिन के महत्व पर रोशनी डाली।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending