खेल-कूद
आईएसएल-4 : घर में सुधार करना होगा पुणे का लक्ष्य
पुणे, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| घर में खेले गए पिछले मैच में चेन्नईयन एफसी के हाथों मात खाने वाली एफसी पुणे सिटी गुरुवार को एक बार फिर अपने घर में छत्रपति शिवाजी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में लीग की नई टीम बेंगलुरू एफसी के खिलाफ उतरेगी।
घर में खेले गए तीन मैचों में से दो में हार झेलने वाली पुणे इस बार घर में अपने प्रदर्शन में सुधार करने और अंकतालिका में पहला स्थान हासिल करने के इरादे से उतरेगी।
दोनों की अंकतालिका में नौ-नौ अंक हैं। बेंगलुरू गोल अंतर के कारण पहले स्थान पर है जबकि पुणे चौथे स्थान पर है। इस मैच को जीत कर पुणे की कोशिश पहला स्थान हासिल करने की होगी तो वहीं बेंगलुरू इसे कायम रखने के इरादे से उतरेगी।
पोपोविक ने बुधवार को मैच की पूर्व संध्या पर कहा, बेंगलुरू एफसी शानदार टीम है। वह मजबूत हैं और उनके पास कुछ अच्छे खिलाड़ी भी हैं। उनके पास बढ़त है क्योंकि उन्होंने सीजन की शुरुआत पहले की थी और ज्यादा मैच खेले हैं। लेकिन जब हम घर में खेल रहे हैं तब हमें जीत का प्रबल दावेदार होना चाहिए। हमारे पास काफी कुछ है करने को।
पुणे सिटी ने अपने पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी को मात दी थी और इस जीत के बाद उसे आत्मविश्वास मिला है। कोच सिर्फ इस बात से खुश नहीं हैं कि टीम ने जमशेदपुर के डिफेंस को मात दी बल्कि उन्हें इस बात की भी खुशी है कि वह क्लीन शीट हासिल करने में कामयाब रहे।
पोपोविक ने कहा, हम घर में खेले गए आखिरी मैच (चेन्नयन एफसी) में हार गए थे। हमने अच्छा खेला था। मैं हमेशा हकीकत में विश्वास करता हूं। हमारे लिए अच्छा है कि हम बेहतर से बेहतर की तरफ बढ़ें। हम एक मजबूत टीम के साथ खेल रहे हैं। यह हमारी बड़ी परीक्षा है। हम ज्यादा सहज और संगठित हैं। हमारे साथ एक समस्या होती है कि आखिरी समय कुछ चोटों या बीमारियों की गड़बड़ी हो जाती है। हम हमेशा एक ही अंतिम एकादश नहीं उतार सके हैं।
पिछले मैच में लालचुमावाई फानाई को रेड कार्ड मिला था और इसी कारण पोपोविक को अपनी अंतिम एकादश में बदलाव करना होगा।
कोच के पास हालांकि गानी अहमद और साहिल पवार के रूप में दो विकल्प हैं जो रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में से मुख्य टीम में आए हैं।
वहीं बेंगलुरू एफसी के कोच अल्बर्ट रोका का कहना है कि वह उन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं जिसमें कहा जाता है कि उनकी टीम लीग की पसंदीदा टीम है। उन्होंने बल्कि पुणे को मुश्किल प्रतिद्वंद्वी बताया और विशेष तौर पर मार्सेलिंहो और इमिलियानो अल्फारो को अपने लिए खतरनाक बताया है।
बेंगलुरू के कोच ने कहा, हमने अल्फारो और मार्सेलिन्हों पर काफी ध्यान दिया है। हमने उनके काफी वीडियो देखे ताकि पता चल सके कि उन्हें रोकना कैसे है। वह दोनों शानदार खिलाड़ी हैं। हम उनके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन हमें इस मैच की तैयारी के लिए कम समय मिला। अंत में एक छोटी सी गलती भी हमें काफी नुकसान पहुंचा सकती है। हम जानते हैं कि हमारे लिए इस तरह के खिलाड़ियों को रोकना कितना जरूरी है।
उन्होंने कहा, हमें मुश्किल मैच की उम्मीद है। वह हमारे स्तर की टीम है। यह मैच काफी मुिश्कल होने वाला है। पुणे के पास काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और कोच भी, जो हमें मुश्किल में डाल सकते हैं। हम ऐसी उम्मीद करते हैं।
खेल-कूद
आईपीएल 2025 : ऑक्शन की तारीख का एलान, 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
सऊदी अरब । आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. बीसीसीआई ने एलान करते हुए बताया कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत दिलचस्प होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी.
1500 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इन खिलाड़ियों में सिर्फ 204 की बोली लगेगी क्योंकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 ही स्लॉट्स ही खाली हैं. एक टीम ज्यादा से ज्यादा स्कॉड में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, लिस्ट में एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट पर दिलीप वेंगसरकर की ओर से बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को बदलने की मांग की।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार