खेल-कूद
आईपीएल-8 : रॉयल चैलेंजर्स के सामने आज रॉयल्स की चुनौती
अहमदाबाद| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में अब तक चार मैच खेलकर मात्र एक जीत हासिल कर सकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के सामने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स की चुनौती है। लगातार पांच मैच जीतने के बाद रॉयल्स को पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों सुपर ओवर में आईपीएल-8 की पहली हार झेलनी पड़ी।
छह में पांच मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष मौजूद रॉयल्स घरेलू मैदान सरदार पटेल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स को हराकर फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे, तो रॉयल चैलेंजर्स के लिए धीरे-धीरे आईपीएल-8 प्रतिष्ठा के प्रश्न में बदलता जा रहा है।
राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में रायल्स टीम युवा एवं अनुभवी खिलाड़ियों के साथ संतुलित नजर आई है और अपनी क्षमता से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है, वहीं धुरंधर खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स टीम अब तक बिल्कुल बिखरी नजर आई है।
सतत फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे के नाम इस समय आईपीएल-8 में सर्वाधिक रन (305) हैं। रहाणे के अलावा स्टीव स्मिथ और कप्तान शेन वाटसन, जेम्स फॉल्कनर ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। युवा खिलाड़ियों में दीपक हुडा ने हरफनमौला प्रदर्शन किया है।
दूसरी ओर विराट कोहली, क्रिस गेल, अब्राहम डिविलियर्स से सजी रॉयल चैलेंजर्स टीम अब तक सिर्फ एक मैच जीत सकी है।
पिछले मैच में उनके तूफानी बल्लेबाज गेल को शामिल नहीं किया गया था, हालांकि उनकी जगह बुलाए गए मानविंदर बिसला कुछ खास नहीं कर सके। देखना होगा कि गेल की इस मैच में वापसी होती है या नहीं।
टीमें :
राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन (कप्तान), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, दीपक हुडा, जेम्स फॉल्कनर, करुण नायर, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस मोरिस, प्रवीण तांबे, अंकित शर्मा, अभिषेक नायर, धवल कुलकर्णी, दिशांत याग्निक, राहुल तेवतिया, रजत भाटिया, बारिंदर सिंह शरण, दिनेश सालुंखे, सागर त्रिवेदी, प्रदीप साहू, विक्रमजीत मलिक, टिम साउदी, रस्टी थेरॉन।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, मशेल स्टार्क, निक मैडिंसन, रिली रोसू, डारेन सैमी, डेविड विस, सिन एबॉट, एडम मिल्ने, वरुण एरॉन, अशोक डिंडा, हर्षल पटेल, विजय जोल, अबु नेसिम, संदीप वारिर, योगेश तकावले, यजुवेंद्र चहल, इकबाल अब्दुल्लाह, मनविंदर बिस्ला, मंदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, सब्रमण्यम बद्रीनाथ, सरफराज खान. जलज सक्सेना, शिशिर भवाने।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म42 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद8 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद6 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार