Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आम आदमी पार्टी ‘बीमार’ या उसका नेता?

Published

on

आम आदमी पार्टी, योगेंद्र यादव, प्रशातं भूषण और शांति भूषण, दिल्लीग विधानसभा चुनावों, राजनैतिक मामलों की समिति, अंजलि दमानियां, अरविंद केजरीवाल

Loading

नई दिल्‍ली। कहते हैं सफलता पाने से भी ज्‍यादा कठिन है सफलता को हजम करना या पचाना, आम आदमी पार्टी की स्थिति आज वही दिख रही है। दिल्‍ली विधानसभा चुनावों में मिली प्रचंड सफलता को पार्टी का शीर्ष नेतृत्‍व हजम नहीं कर पा रहा है। योगेंद्र यादव, प्रशातं भूषण और शांति भूषण जैसे संस्‍थापक सदस्‍यों को जिस तरह के आरोपों में पार्टी की राजनैतिक मामलों की समिति से निकाला गया वह हर मायने में गंभीर है।

नैतिकता और अन्‍य राजनैतिक दलों से अलग हटकर काम करने के बड़े-बड़े दावों के साथ जिस पार्टी का उदय हुआ था, वहां जिस तरह से अनैतिक क्रियाकलाप दिखाई दे रहे हैं उससे तो यही लगता है कि दिल्‍ली के मतदाताओं ने बड़ा धोखा खाया है।

पार्टी में सही-गलत या आरोप-प्रत्‍यारोप के पचड़े में पड़ने के बजाय सबसे बड़ा सवाल यही है कि दिल्‍ली के मतदाताओं ने जिस उत्‍साह और विश्‍वास के साथ भाजपा और कांग्रेस जैसी बड़ी व पुरानी पार्टियों को नकारकर आम आदमी पार्टी को सत्‍ता सौंपी थी क्‍या उन मतदाताओं के साथ विश्‍वासघात हो रहा है? और अगर हो रहा है तो उसका जिम्‍मेदार कौन है?

ताजा घटनाक्रम में आम आदमी पार्टी की एक और अहम सदस्‍य अंजलि दमानियां ने पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से त्‍यागपत्र दे दिया है, दूसरी तरफ योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने भी कार्यकर्ताओं के नाम जारी चिट्ठी में केजरीवाल पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। यदि इन आरोपों में जरा सी भी सच्‍चाई है तो दिल्‍ली का मतदाता तो ठगा गया। उसे इस ड्रामे को देख कर जरूर अपने निर्णय पर पछतावा हो रहा होगा।

आश्‍चर्य यह है पार्टी का ‘बीमार’ मुखिया पार्टी की इस ‘बीमारी’ पर कोई जवाब नहीं दे रहा है। यह वही आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया केजरीवाल हैं जो यदि किसी पर आरोप भी लगा देते थे तो उससे इस्‍तीफे की उम्‍मीद ही नहीं बल्कि दबाव भी डालते थे। नितिन गडकरी पर आरोप लगाने के बाद उनसे समझौता कर लेने वाले केजरीवाल क्‍या जनता को यह बताएंगे कि अब उन आरोपों से जो असर जनता पर पड़ा उसका क्‍या होगा? क्‍या जनता उनके झूठे आरोपों के लिए उनका गिरेबान पकड़ेगी?

लेकिन सवाल उससे भी आगे का है, सवाल दिल्‍ली की जनता से है। दिल्‍ली की जनता या देश के किसी भी हिस्‍से की जनता को सिर्फ मुफ्त चीजों के वायदे पर अपने नेता का चुनाव करना चाहिए या ओके, टेस्‍टेड लोगों को मौका देना चाहिए। कांग्रेस के कुशासन से ऊबी जनता को क्‍या आम आदमी पार्टी में ही विकल्‍प दिखाई दिया? क्‍या ऐसे दल को जनता को पूर्ण बहुमत नहीं देना चाहिए था जहां पर सभी की जवाबदेही तय है? आम आदमी पार्टी या उन जैसे किसी भी क्षेत्रीय दल को बहुमत देने का मतलब है कि किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मौका देना।

देश के वर्तमान हालात को देखते हुए यह फैसला भी जनता को ही लेना होगा कि वह ऐसे बहरूपिये टाइप के तथाकथित नेताओं को अपना रहनुमा चुनती है या ऐसे लोगों को जो वास्‍तव में इस देश की सेवा करना चाहते हैं। फैसला तो जनता को ही करना होगा क्‍योंकि वही तो ‘जनार्दन’ है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

मुंबई पुलिस ने जारी किया अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस, USA से लाने की तैयारी

Published

on

Loading

मुंबई। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है. इस खबर के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस अनमोल को वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण की कार्रवाई कर रही है. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों में उसका नाम आ चुका है. पिछले महीने मुंबई पुलिस ने स्पेशल कोर्ट में प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू करने की अनुमति के लिए याचिका दायर की थी. 16 अक्टूबर को, उन्होंने अदालत को बताया कि वे अनमोल बिश्नोई को भारत वापस लाना चाहते हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार

अनमोल बिश्नोई पर मकोका यानी महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वॉरेंट भी जारी किया है। साथ ही अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। पुलिस का कहना है कि वॉरेंट के साथ-साथ पुलिस को अमेरिकी कोर्ट की परमीशन चाहिए, जिसके बाद ही हम अनमोल बिश्नोई अरेस्ट कर पाएंगे। स्पेशल मकोका कोर्ट ने 16 अक्टूबर को ही इसे मंजूरी दे दी थी। कुछ जरूरी कागजात मिलने के बाद हम केंद्र सरकार से इस मामले पर एक्शन लेने की विनती करेंगे।

NIA ने रखा 10 लाख का इनाम

बता दें कि अनमोल बिश्नोई, लॉरेंस का छोटा भाई है। अनमोल, गोल्डी बरार और रोहित गोदारा के साथ मिलकर बिश्नोई गैंग को ऑपरेट करता है। पुलिस को पहले लगता था कि अनमोल बिश्नोई कनाडा में रहता है, मगर हालिया जानकारी के अनुसार अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है। यही नहीं, जिस फेसबुक आईडी से पोस्ट शेयर करते हुए अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाने की जिम्मेदारी ली थी, उसका आईपी एड्रेस पुर्तगाल का है। हाल ही में NIA ने भी अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम घोषित किया था।

 

 

Continue Reading

Trending