Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आम बजट : आम आदमी को ‘अच्छे दिन’ की उम्मीद

Published

on

Loading

भोपाल| अच्छे दिन आने का वादा कर सत्ता में आई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के आम बजट 2015-16 से लोग ‘अच्छे दिन’ की उम्मीद कर रहे हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली शनिवार को आम बजट पेश करेंगे।

फेडरेशन ऑफ चेम्बर ऑफ कार्मस एंड इंडस्ट्रीज के संयुक्त अध्यक्ष आर.एस. गोस्वामी कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि जेटली द्वारा पेश किए जाने वाले बजट में कर प्रक्रिया के सरलीकरण का प्रावधान जरूर होगा। कारोबारी कर अदा करता है और देना चाहता है, लेकिन कर की जटिलताएं उसे परेशान कर देती हैं।

गोस्वामी कहते हैं कि मल्टीपल टैक्स प्रक्रिया ने कारोबारियों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। वह अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार को याद करते हुए कहते हैं कि तब एक आवेदन मात्र भरने से कर देने की प्रक्रिया पूरी हो जाती थी, लेकिन अब स्थितियां अलग हैं। कई-कई आवेदन भरने पड़ते हैं। उन कारोबारियों के लिए तो ज्यादा ही समस्या है जो एक से ज्यादा कारोबार करते हैं। उद्योग जगत को उम्मीद है कि सरकार कर का सरलीकरण करेगी।

एसबीआई ऑफीसर्स एसोसिएशन, भोपाल के क्षेत्र-3 के सचिव वीरेंद्र श्रीवास्तव कहते हैं कि कर्मचारी चाहता है कि कर की छूट में वृद्धि हो। इतना ही नहीं, हर किसी के लिए मकान बनाना एक सपना होता है, उसके लिए वह बैंक से कर्ज लेता है, उम्मीद है कि यह सरकार आवास ऋण की ब्याज दर में कमी लाएगी।

दौलतराम इंडस्ट्रीज के प्रमुख उद्योगपति सी.पी. शर्मा का कहना है कि सत्ता में आई मोदी सरकार ने जो भी दृष्टिकोण पेश किए हैं, घोषणाएं की हैं, उनको अमल में लाने का वक्त आ गया है। लिहाजा, मंदी का दौर खत्म करने के प्रयास होने चाहिए, साथ ही ब्याज दर में कमी आवश्यक है।

गृहिणी गीता देवी कहती हैं कि उन्होंने भाजपा को वोट इसलिए दिया था, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि यह सरकार महंगाई पर काबू पाएगी और उनकी रसोई आसानी से चल पाएगी। वह कहती हैं कि पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस के दाम कम हुए हैं, लेकिन उस अनुपात में नहीं, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कम हुए हैं।

उन्हें उम्मीद है कि सरकार के बजट में रसोई के सामान के दाम में कमी आएगी। साथ ही उनके सौंदर्य प्रसाधन सहित अन्य सामानों पर लगने वाले करों में कमी आने की उम्मीद है और वह कहती हैं कि अगर ऐसा होता है, तभी उन्हें लगेगा कि अब सचमुच ‘अच्छे दिन’ आ गए हैं।

 

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending