मुख्य समाचार
आरक्षण की रक्षा के लिए जान लगा दूंगा : मोदी
बक्सर/सीवान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां सोमवार को चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान में मिले आरक्षण की रक्षा के लिए वह जान की बाजी लगा देंगे। मगर धर्म के आधार पर आरक्षण को उन्होंने गलत बताया। बक्सर और सीवान में अलग-अलग चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आरक्षण पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण की समीक्षा के आह्वान का लाभ बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन को मिलता देख कहा, “आरक्षण की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा। लेकिन धर्म के आधार पर आरक्षण गलत है।”
उन्होंने महागठबंधन को घेरते हुए कहा, “वे लोग दलितों, महादलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों का पांच प्रतिशत आरक्षण छीनकर वोट की खातिर दूसरे धर्म को देने का षड्यंत्र कर रहे हैं।” मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि ये लोग आरक्षण की इतनी बातें करते हैं, लेकिन जब संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात आती है तो विरोध क्यों करते हैं? सोनिया गांधी भी आज महिला आरक्षण विरोधी लोगों के साथ क्यों खड़ी हैं?
मोदी ने लालू प्रसाद को बड़े भाई और नीतीश कुमार को छोटे भाई बताते हुए कहा, “दोनों भाइयों ने बिहार में 25 वर्षो तक शासन किया, लेकिन आज चुनाव के समय हिसाब नहीं दे रहे हैं, उल्टे हमारे काम का हिसाब मांग रहे हैं।” उन्होंने नीतीश के कंप्यूटर वितरण योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अरे नीतीश बाबू, ये तो बताइए कि बिजली नहीं होगी तो ये चलेगा कैसे। और तो और, आपके कंप्यूटर में तो ‘लालू वायरस’ है। ‘जंगलराज’ फैलाने वाले लालू जी का वायरस। इसलिए यहां के युवाओं को आपका कंप्यूटर नहीं चाहिए।”
अपने पद के स्तर से एक पायदान नीचे उतरते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जहां इस चुनाव में विकास की बात कर रहा है, वहीं नीतीश और लालू में इस बात की स्पर्धा चल रही है कि मोदी को कौन ज्यादा गाली और चांटा मार सकता है। मोदी ने विकास की छह सूत्री कार्यकमों की बात करते हुए कहा कि उनके पास बिहार के लिए जहां तीन सूत्री कार्यक्रम बिजली, पानी और सड़क है, वहीं बिहार के परिवारों के लिए पढ़ाई, कमाई और दवाई उपलब्ध कराने के कार्यक्रम हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में राजग सरकार बनने के बाद इन योजनाओं पर काम किया जाएगा।
उन्होंने राजद प्रमुख और मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा, “लालू और नीतीश जी, आप जितना कीचड़ उछालोगे उतना ही कमल खिलेगा, यह 90 का कालखंड नहीं है। यहां के लोग अब समझदार हो गए हैं।” मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “बिहार में तो कांग्रेस का अता-पता ही नहीं है। इसका मतलब है कि महागठबंधन ने राजग को 40 सीटें चुनाव के पहले ही दे दी हैं।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 35 साल तक बिहार में शासन किया है, उन्हें भी अपना हिसाब देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि पूर्वी भारत के विकास के बिना पूरे भारत का विकास नहीं हो सकता। बिहार के किसानों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में पांच नदियां हैं और वह क्षेत्र विकसित है तथा बिहार में तो जिधर भी देखो पानी ही पानी है। अगर इस पानी को खेतों तक पहुंचा दिया जाए, तब यहां के किसान पूरे देश का पेट भर सकते हैं, लेकिन इस क्षेत्र के लोग रोजी-रोटी के लिए पलायन करते हैं। यह चिंता की बात है। मोदी ने कहा कि देश में दूसरी हरित क्रांति बिहार से ही आ सकती है। यहां के किसानों को अगर मौका और सुविधा मिल जाए तो यहां के किसान मिट्टी से भी सोना उपजा सकते हैं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
बिहार2 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव