Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गईं कई फिल्में

Published

on

शान-ए-अवध इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, इतिहासकार योगेश प्रवीण पर डाक्यूमेंट्री, कुंदन शाह, असीम सिन्हा, अजय ब्रह्मात्मज

Loading

शान-ए-अवध इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, इतिहासकार योगेश प्रवीण पर डाक्यूमेंट्री, कुंदन शाह, असीम सिन्हा, अजय ब्रह्मात्मज

shan-e-avadh film festival

भव्‍यता के साथ संपन्‍न हुआ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

लखनऊ। 4जी शान-ए-अवध इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन की शुरुआत फिल्मों के प्रदर्शन और फिल्म फेस्टिवल के निर्णायक मंडल के सदस्य वरिष्ठ फिल्मकार कुंदन शाह (जाने भी दो यारों, क्या कह्ना) फिल्म एडिटर असीम सिन्हा (ज़ुबेदा, चलो दिल्ली, मोहल्ला अस्सी) के साथ सीनियर फिल्म क्रिटिक्स अजय ब्रह्मात्मज की बातचीत रही, जिसमें कुंदन शाह ने अपने फ़िल्मी सफ़र के बारे में और जाने भी दो यारों के निर्माण सम्बंधित बहुत सी बातें बतायी साथ ही दर्शकों के बहुत से सवालों का जवाब भी दिया।

4जी शान-ए-अवध इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

फिल्म एडिटर असीम सिन्हा ने एडिटिंग को बहुत ही महत्‍वपूर्ण टूल्स बताते हुये आज के फिल्‍मकारों को नए-नए प्रयोग करने को कहा और एक बार फिर प्रदेश की सरकार को ज़रूरतमंद फिल्ममेकर्स को मदद देने की बात तो वही अजय ब्रह्मात्माज ने इन दिनों बन रही बिना सर पैर की फिल्मों की निंदा कि और नए लोगों को आने को कहा और छोटी जगहों पर रह रहे लोगों से अपील की कि वे भी नए नए प्रयोग करते रहे, एक अच्छा सिनेमा तभी बनेगा जब हम प्रयोग करेंगे।

अवध आर्ट सोसाइटी बनाएगी इतिहासकार योगेश प्रवीण पर डाक्यूमेंट्री

इस मौके पर कुंदन शाह, असीम सिन्हा और अजय ब्रह्मात्मज ने लखनऊ जैसे नॉन मेट्रो शहर में हो रहे इस तरह के आयोजन को शहर एवं प्रदेश के लिए बेहद ज़रुरी बताया। इस बातचीत के बाद फिल्मों का सिलसिला जारी रहा, जिसमें मयंक सिंह व गोकुल जैन की नदियों के संगम तथा उसके स्वच्छ रख रखाव को लेकर हो रहे प्रयास पर हो रहे आयोजन पर आधारित डाक्यूमेंट्री नदी महोत्सव, यक्छाग्न परफॉरमेंस के बैक स्टेज की सच्चाई बयाँ करती ओम श्रीवास्ताव की ‘YKT मुंबई’, एम असाद की फिल्म ‘रियासत में रियासत’, म्यान्मार की लड़कियों की कहानी बयाँ करती एनीमेशन फिल्म ‘ माय लाइफ इ डोंट वांटस और सोलर एनर्जी और बिजली का सही उपयोग को दर्शाती मयंक सिंह की डाक्यूमेंट्री ‘बूंद’  दिखायी गयी।

जिसके बाद निर्णायक मंडल के सदस्य कुंदन शाह, असीम सिन्हा, और अजय ब्रह्मात्माज ने फेस्टिवल में आयी फिल्मों से विजेताओं का एलान किया। इस मौके पर फेस्टिवल डायरेक्टर अश्वनी सिंह ने फेस्टिवल में शामिल हुये सभी फिल्म मेकर्स और ख़ास तौर पर वरिष्ठ फ़िल्मकार कुंदन शाह और असीम सिन्हा और अजय ब्रह्मातमज को धन्यवाद दिया और विजेताओं को बधाई देते हुएए उन्हें फिल्म बनाते रहने की अपील की और इस अवसर पर शान-ए-अवध इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की आयोजन समिति अवध आर्ट सोसाइटी की ओर से लखनऊ की विरासत एवं इतिहासकार डॉ योगेश प्रवीण पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाने का एलान कियाए जिसकी शूटिंग इसी माह के अंत में शुरू हो जायेगी और बहुत ही जल्द इसका प्रदर्शन किया जाएगा।

जिन फिल्मों को अवार्ड दिया गया बेस्ट डायरेक्टर (शार्ट) अमृता और मैं, बेस्ट फिल्म (लीला), बेस्ट एडिटिंग (लीला), बेस्ट साउंड (नोसेबो), बेस्ट एनीमेशन फिल्म (माय लाइफ आई डोंट वांट), ए बेस्ट म्यूजिक विडियो (ज़ुका व्लास्ट), स्पेशल मेंशन ( दास्तान-ए-रफ़ी) बेस्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म (बूँद), बेस्ट स्टोरी, स्क्रीनप्ले (रियासत में रियासत), बेस्ट फोटोग्राफी (इन टू द सर्फ), शान-ए-अवध (द इन्टरनेट अफेयर), जूरी चॉइस अवार्ड (YKT मुंबई)

 

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने निकाला नया नारा…. ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर विधानसभा के मोरना क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। बटेंगे तो कटेंगे के बाद यहां उन्होंने नए नारा देते हुए कहा कि जहां दिखा सपाई, वहां बिटिया घबराई।

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मै यहां भाषण कर रहा था तब पब्लिक के बीच से एक नारा आ रहा था। वह नारा था, 12 से 2017 के बीच में एक नारा चलता था, जिस गाड़ी पर सपा का झण्डा समझो उस पर बैठा है कोई। इसके आगे जनता के बीच से आवाज आई कि ..गुण्डा।

इसके आगे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाईयों बहनों आज मै कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। मुख्यमंत्री प्रदेश की उन घटनाओं का जिक्र किया जिसमें बेटियों के साथ बलात्कार हुआ और उसमें सपा से जुड़े लोग आरोपित पाए गए। योगी ने कहा कि आपने इनके कारनामों को देखा होगा। अयोध्या और कन्नौज में यह नजारा देखा होगा। समाजवादी पार्टी का यह नया ब्रांड है। इनको लोकलाज नहीं है। ये आस्था के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। यह ऐसे लोग हैं जिनसे पूरे समाज को खतरा है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आज पश्चिम उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। विधान सभा की नौ सीटों पर हो रहे चुनाव में प्रचार की कमान उन्होंने खुद संभाल ली है। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और यूपी भाजपा के अध्यक्ष समेत अन्य नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।

Continue Reading

Trending