Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

न्यूजीलैंड संग चैम्पियन की तरह खेलेंगे, बनेंगे नम्बर वन : विराट कोहली

Published

on

Loading

Virat kohliकानपुर। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में अपना 500वां टेस्ट मैच खेलने जा रही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उनकी टीम में आगामी घरेलू श्रृंखला में न्यूजीलैंड को हराकर खेल के इस प्रारूप में शीर्ष टीम बनने की क्षमता है। भारत गुरुवार से ग्रीनपार्क स्टेडियम में कीवी टीम के साथ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच खेलने जा रहा है। कोहली ने कहा, पूरी टीम बहुत उत्साहित है और सभी अच्छी फॉर्म में हैं। हम विरोधी टीम को रास्ता देने के बजाय चैम्पियन की तरह खेलेंगे और जीतेंगे।

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा कि भारतीय टीम में वह सभी काबिलियत हैं जो विश्व की शीर्ष टीम में होनी चाहिए। उन्होंने कहा, अधिकतर, अगर आप निडर होते हैं तो परिणाम आपके पक्ष में होते हैं क्योंकि आप खेल के दौरान अतिरिक्त जोखिम लेने को तैयार होते हैं। हम मानते हैं कि हमारे पास वह काबिलियत है जो विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम में होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, हमें एक क्षेत्र में काम करना है वो है अपने आप पर विश्वास करना। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आ रहे कई युवा खिलाडिय़ों में इस बात की कमी हो सकती है। मैं अगले मैच में खेलूंगा या नहीं, मेरा स्थान टीम में सुरक्षित है या नहीं, इस तरह की कई शंकाएं उनके मन में होती हैं। आपको इन सबसे छुटकारा पाना होगा। जब आप मैदान पर उतरें तो आपको अपने आप से कहना होगा कि भारत के टेस्ट क्रिकेट में आठ-दस साल के लिए यह जगह मेरी है।

कोहली ने कहा कि टीम को तकनीक और फिटनेस में सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हमें यह जानने की जरूरत है कि एक ही समय सकारात्मक और मजबूत कैसे रहा जाता है। अगर कोई अच्छी गेंदबाजी कर रहा है तो आपको उसे सम्मान देना होगा, लेकिन इतना नहीं की आप दबाव में आ जाएं। आपको ज्यादा रक्षात्मक होने की जरूरत नहीं है। आपको गेंदबाज का सम्मान करने और उस पर दबाव डालने को लेकर संतुलन बनाना होगा।

उन्होंने कहा, इसलिए हम हमारी फिटनेस पर काम कर रहे हैं ताकि हमारा शरीर समझ सके की हम क्या चाहते हैं। एक या दो दिन बल्लेबाजी करने के लिए आपको फिट होना जरूरी है। हम इसी पर मेहनत कर रहे हैं। कोहली ने साथ ही ग्रीनपार्क से जुड़े पुराने पलों को याद किया। कोहली ने कहा कि यहां आकर पुराने दौर का अहसास होता है और यह बहुत सुखद लगता है, क्योंकि यहां ज्यादा कुछ नहीं बदला है। उन्होंने कहा कि 500वें टेस्ट का अलग ही अहसास है। कोच अनिल कुंबले खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ा रहे हैं और हमारे खिलाड़ी भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

विराट ने कहा कि इस मैच में ईशांत शर्मा का न खेलना नए गेंदबाजों के लिए अच्छा मौका है, वे खुद को साबित कर सकते हैं। विराट ने कहा कि ग्रीनपार्क में हालात का आकलन कर रहे हैं। गुरुवार सुबह ही बताएंगे कि चार गेदबाज खेलेंगे या पांच। उन्होंने कहा कि पिच के बारे में हो रही कई तरह बातों के हम आदी हैं। इसकी चिंता नहीं है। हमारा ध्यान खेल पर है। स्पिनर के सवाल पर उन्होंने कहा, अब सभी देशों के पास अच्छे और चतुर स्पिनर हैं, बल्लेबाजों ने भी उनको खेलने की तैयारी की है। वे (न्यूजीलैंड के खिलाड़ी) खेल का पूरा आनंद लेते हैं और खेल भावना से खेलते हैं। इसलिए हम उनका सम्मान करते हैं।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending