Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

इंदिरा नूई हैं दुनिया की दूसरी सबसे शक्तिशाली महिला

Published

on

Loading

Indra Nooyi, chairman and chief executive officer of PepsiCoन्यूयॉर्क। दुनिया की 51 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में सिर्फ एक भारतीय पेप्सिको की सीईओ इंदिरा नूई को स्थान मिला है। फॉच्र्यून की इस सूची में शीर्ष पर जनरल मोटर्स कंपनी की सीईओ व चेयरपर्सन मेरी बारा रही जबकि नूई को दूसरा स्थान मिला है।

नूई लगातार 10 साल से पेप्सिको की सीईओ का कार्यभार संभाल रही हैं। उनके बारे में फॉच्र्यून ने कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं है, जिससे लगे कि वह धीमी पड़ रही हैं। पिछले 12 महीनों में पेप्सिको का बाजार पूंजीकरण करीब 18 फीसद बढक़र 115 अरब डॉलर हो गया। आपको बता दें नूई 2015 में भी इसी पायदान पर थीं, जबकि 2014 में वह तीसरी सबसे शक्तिशाली महिला थीं।

फॉच्र्यून की इस सूची में 22 प्रमुख कंपनियों की सीईओ के अलावा दूसरे तमाम उद्योगों में कार्यरत शीर्ष पदस्थ महिलाओं को स्थान मिला है। 2016 की सूची में नौ नए चेहरे शामिल हुए हैं।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending