Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

इंदौर के इस लड़के ने खोजा नया देश, ‘छिपकली’ को राष्ट्रीय पशु बनाने की जताई इच्छा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आजतक आप ने बहुत सारी अजीबोगरीब खबरें सुनी और देखी होगी लेकिन जो खबर आज हम आपको सुनाने जा रहे है वैसी खबर न अबतक आपने सुनी होगी और ना ही देखी।

दरअसल, इंदौर के रहने वाले एक लड़के ‘सुयश दीक्षित’ ने सूडान और मिस्त्र के बीच 800 वर्ग मील के क्षेत्र पर एक नया देश खोज निकाला है। मजे की बात तो ये है कि उन्होनें इस देश का खुद को राजा बना लिया है।

इस भारतीय युवक ने 2 देशों के बीच खोजी लावारिस जगह और बन गया 'राजा'

सुयश ने सूडान और मिस्त्र के बीच एक ऐसा देश खोज निकाला है। जिसपर किसी भी देश का हक नहीं होता है। इस जगह पर पहुंचते ही उन्होनें वहां झंडा लगा दिया। सुयश ने खोजी गई इस 2072 स्क्वेयर फीट की जगह को लेकर यूएन से मांग की है कि उन्हें इस जगह का मालिकाना हक भी दिया जाए।

PunjabKesari

facebook पोस्ट पर सुयश ने लिखा कुछ ऐसा-

दीक्षित ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि किंगडम ऑफ दीक्षित की राजधानी सुयशपुर होगी।
इस देश के प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति और मिलिट्री हेड उनके पिता होंगे। खुद को राजा बनाया है।
उन्होंने छिपकली को इस देश का राष्ट्रीय पशु बनाने की बात कही।
यहां आकर मैंने पौधा लगाने के लिए बीज बोया और उसे पानी दिया। यहां पौधे का बीज लगाकर अब मैं यह दावा करता हूं कि यह सारी जगह मेरी है।
उन्होंने इस देश की वेबसाइट https://kingdomofdixit.gov.best/ भी बनाई ताकि
इस नए देश की नागरिकता के लिए लोग रजिस्ट्रेशन करा सकें।

Continue Reading

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending