Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

इस्लामिक स्टेट ने दी धमकी उड़ा देंगे एयरपोर्ट

Published

on

Loading

 आए दिन हो रहे आतंकी हमलों के चलते हर दिन एक बात ज़हन में रहती ही है की कहीं एक वाक्या सामने जाये।  सूत्रों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है की शायद 26 जनवरी के मौके पर आतंकवादी  हमले की फिराक में है।  और यह बात कोई अंदाज़ा नहीं बल्कि  मुंबई एयरपोर्ट के टॉयलेट की दीवार पर एक धमकी भरा संदेश लिखा मिला है।

इससे पहले भी एक टॉयलेट की दीवार पर एक ऐसा ही संदेश लिखा मिला था। अब दोबारा धमकी मिलने के बाद खुफिया एजेंसियां इसकी जांच में लग गई हैं।

सीआईएसएफ ने सबसे पहले इस संदेश को देखा। हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक डोमेस्टिक टर्मिनल 1A के टॉयलेट की दीवार पर यह धमकी भरा संदेश लिखा हुआ था।

इससे पहले सात जनवरी को इंटरनेश्नल टर्मिनल 2A के वॉशरूम की दीवार पर धमकी भरा मैसेज लिखा मिला था।

फिलहाल मुंबई एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। इन धमकी भरे संदेशों को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से जोड़ कर देखा जा रहा है।

वह 26 जनवरी यानि कि भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भारत आ रहे हैं।

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहाँ है की ,”टॉयलेट को एयरपोर्ट स्टाफ, एयरलाइन क्रू आदि भी इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में यह पता करना बहुत कठिन है कि यह हरकत किसकी है।”

नाम का पता चल पाना तो मुश्किल है मगर  सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए दोषी की तलासज जारी  है। 

   

 


Priyanka trivedi
aajkikhabar.com/video

 

Continue Reading

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending