Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

उज्जवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की 100वीं शाखा शुरू

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| उज्जवन फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई उज्जवल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बैंकिंग परिचालन शुरू करने के आठ महीनों के अंदर ही देश भर में अपनी 100 शाखाएं खोलने में सफलता पाई है।

बैंक ने एक बयान में बुधवार को कहा कि उज्जवन एसएफबी की शाखाएं फिलहाल 16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में हैं और आने वाले दिनों में इसका अन्य राज्यों में भी विस्तार किया जाएगा। इन 100 शाखाओं में से दो अनबैंक्ड रूरल सेंटर्स (यूआरसी) में हैं, जो पश्चिम बंगाल के मटियागाछा और कर्नाटक के कृष्णपुरा में खोली गई हैं।

उज्जवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी समित घोष ने बताया, उज्जवन की रणनीति बैंकिंग सेवाओं से दूर रहनेवाली आबादी को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना है। आनेवाले समय में हम जनता की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए देश भर में अपनी बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करेंगे।

उज्जवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इटिरा डेविस ने कहा, हमारा उद्देश्य बैंकिंग को अधिक सहज और हमारे ग्राहकों के लिए सुलभ बनान है। हमारा लक्ष्य ग्राहकों को आसान और निर्बाध बैंकिंग के साथ सशक्त बनाना है। इससे उन्हें बेहतर जीवन जीने में मदद मिलेगी।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending