Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

उतने ही काम के लिए हामी भरती हूं, जितना कर सकूं : श्रुति

Published

on

Loading

उतने ही काम के लिए हामी भरती हूं, जितना कर सकूं : श्रुतिमुंबई | अभिनेत्री श्रुति सेठ ने बताया कि वह उतनी ही परियोजनाओं के लिए हामी भरती हैं, जितनी वह कर सकें। श्रुति ने कहा, “इन दिनों मैं थोड़ा व्यस्त हूं। किसी भी चीज को समय देने को लेकर मुझे सब सोच-समझकर निर्णय लेना होगा। मेरी एक बेटी भी है, इसलिए मैं काम को ज्यादा समय नहीं दे सकती।”

उन्होंने कहा, “अगर आप मेरा करियर देखें, तो यह अब तक अच्छा रहा है। मेरे पास पहले ही बहुत-सी चीजें हैं। मैं उतना ही लेना पसंद करती हूं जितना कि मैं संभाल सकूं।”

‘शरारत’ सहित फिल्मों और टेलीविजन शोज के लिए पहचानी जाने वाली श्रुति ने पारिश्रमिक असमानता के बारे में भी बात की।

उन्होंने कहा, “यह विश्वव्यापी है। सभी इस बारे में बात कर रहे हैं और मुझे लगता है कि यह बड़ा बदलाव है, जो अंतत: होगा।”

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending