Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

एक फोन कॉल से घबरा गईं काजोल!

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपनी बहन तनिषा मुखर्जी के नाटक ‘द ज्यूरी’ के लिए रखे संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपनी एक फोन कॉल से इतनी घबराईं कि बीच में ही उठकर चली गईं। काजोल अर्से बाद मीडिया से रूबरू हुईं। उन्होंने बताया, “मैं बहुत उत्साहित हूं। मेरे ख्याल से वह (तनिषा) कमाल की होने जा रही हैं। मैं उनका पहला नाटक भी देखा था और वह इसमें कमाल थीं। मैं यकीनन इसे लेकर उत्साहित हूं।”

काजोल, दिव्या पालट निर्देशित इस नाटक के प्रति अपना सहयोग प्रदर्शित करने आई थीं। रंगमंच में हाथ आजमा रहे असंख्य फिल्म कलाकारों के बारे में काजोल ने कहा, “मेरे ख्याल से एक कलाकार के लिए रंगमंच एक बेहतरीन मंच है।” काजोल का फोन लगातार घनघना रहा था, इसलिए उन्होंने कॉल रिसीव की और बात करने के बाद मीडिया से माफी मांगते हुए हड़बड़ी में वहां से निकल गईं। वह बहुत परेशान लग रही थीं। यहां तक कि उन्होंने अपने ड्राइवर से मराठी में कहा कि गाड़ी वही चलाएंगी।

संवाददाता सम्मेलन में काजोल की अभिनेत्री मां तनुजा, अभिनेत्री जूही चावला, लारा दत्ता, टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति, क्रिकेटर अजीत आगरकर, मधु शाह, मोहनीश बहल और अन्य लोग भी मौजूद थे।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending