अन्तर्राष्ट्रीय
एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी भी अब अमेरिका में कर सकेंगे काम
वाशिंगटन। भारतीय इंजीनियरों को बड़ी राहत देते हुए अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने घोषणा की है कि देश में मौजूदा एच-1बी वीजा और अन्य वीजा धारकों के जीवनसाथी 26 मई से इस देश में काम कर सकेंगे। नए नियम के मुताबिक, एच-4 वीजा धारक को 26 मई से रोजगार अधिकार संबंधित आवेदन पत्र भरना होगा।
यूएससीआईएस की घोषणा के अनुसार, “घरेलू सुरक्षा विभाग (डीएसएस) एच-1बी वीजा धारकों पर निर्भर उन खास एच-4 वीजा धारक जीवनसाथियों को रोजगार पाने की योग्यता प्रदान करता है, जो रोजगार आधारित कानून सम्मत स्थायी निवास (एलपीआर) के दर्जे की मांग कर रहे हैं।” एच-4 वीजा एच-1बी वीजा धारकों, अन्य वीजा धारकों के जीवनसाथियों को दिए जाते हैं। मौजूदा समय में एच-4 वीजा धारक कोई नौकरी नहीं कर सकते या फिर किसी तरह की सामाजिक सुरक्षा हासिल नहीं कर सकते।
अधिकांश भारतीयों को एच-1बी वीजा दिया जाता है, जिनमें से अधिकतर विज्ञान, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग सेवा में कार्यरत होते हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार, वर्ष 2013 में 96,753 लोगों को एच-4 वीजा दिया गया था, जिनमें से 76 फीसदी दक्षिण एशिया से ताल्लुक रखते हैं।
यूएससीआईएस के अनुमान के मुताबिक, 1,79,600 लोग इस साल आवेदन कर सकते हैं और इसके बाद हर साल 55,000 लोग आवेदन कर सकते हैं। यूएससीआईएस के निदेशक लीएन रॉड्रिग्ज ने कहा, “इन वीजा धारकों के जीवनसाथियों को अमेरिका में कानूनी रूप से काम करने का अधिकार देना उचित है।” रॉड्रिग्ज ने कहा कि यह व्यवस्था उन खास परिवारों को अधिक आर्थिक स्थायित्व और गुणवत्तापूर्ण जीवन प्रदान करेगा।
यूएससीआईएस ने कहा है कि एच-4 वीजा धारकों को काम करने की अनुमति देना राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा नवंबर में घोषित विशिष्ट कार्ययोजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है। रिपब्लिकन के बहुमत वाले कांग्रेस में इसका विरोध हुआ था, लेकिन इस योजना का उद्देश्य अमेरिका की आव्रजन प्रणाली को दुरुस्त करना और 50 लाख अवैध प्रवासियों की हिफाजत करना है।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
आध्यात्म3 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
प्रादेशिक3 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन20 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल