खेल-कूद
एनडीबीजी की जीत में संदीप की गेंदबाजी का कमाल
- जावेद-106 रन, संदीप मेहरोत्रा (मैन ऑफ द मैच: सात विकेट)
लखनऊ। मो.जावेद (106) के शतक व मैन ऑफ द मैच संदीप मेहरोत्रा (21 रन देकर सात विकेट) की घातक गेंदबाजी की सहायता से एनडीबीजी ग्रुप ने क्रिएटिव प्राइजमनी ग्लोरी कप में शनिवार को आरडीएसओ स्टेडियम में खेले गए मैच में वी स्पोर्ट्स क्लब को 117 रन के भारी अंतर से मात दी।
क्रिएटिव ग्रुप के सहयोग से व टेक्नो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, पीएसएलडी ग्रुप, एयरसन और देशहरी फार्म द्वारा प्रायोजित टूर्नामेंट में एनडीबीजी ग्रुप ने मो.जावेद (106 रन, 54 गेंद, 17 चौके, तीन छक्के) के शतक व अखिलेश यादव (67 रन, 45 गेंद, 5 चौके, तीन छक्के) की सहायता से निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 221 रन का विशाल स्कोर बनाया। वी स्पोर्ट्स से शांतनु ने दो व अमित कनौजिया को एक विकेट मिला।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वी स्पोर्ट्स क्लब की टीम संदीप मेहरोत्रा की आग उगलती गेंदों का सामना नहीं कर सकी और 16 ओवर में 104 रन ही बना सकी। तौसीफ (39), विकास (22) व रवि गुप्ता (12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। संदीप मेहरोत्रा ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 21 रन देकर सात विकेट चटकाए।
एक अन्य मैच में मैन ऑफ द मैच नजमी किदवई (छह रन देकर चार विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से ड्रीम बिल्डर्स ने चौक स्टेडियम में रायल गजानंद को आठ विकेट से मात दी। कम स्कोर के इस मैच में रायल गजानंद पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.5 ओवर में 57 रन ही बना सका। टीम से रतन सिंह (नाबाद 15) व अबनेश यति (16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। ड्रीम बिल्डर्स से नजमी किदवई ने चार ओवर में मात्र छह रन देकर चार विकेट चटकाए। जवाब में ड्रीम बिल्डर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिलाश पांडे (23 रन, 24 गेंद, पांच चौके) व विनोद सिंह (नाबाद 26 रन, 40 गेंद, चार चौके) की पारियों से 12.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।
खेल-कूद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा पहला टी 20 मैच
डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। पहला मैच डरबन पर तो अगले तीन मुकाबले गेकेबरहा, सेंचरियन और जोहान्सबर्ग में क्रमश: 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा तो आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहेनेसबर्ग में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से खेले जाएंगे।
SA vs IND टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
8 नवंबर 2024, पहला टी20: डरबन
10 नवंबर 2024, दूसरा टी20: क्वेबराह
12 नवंबर 2024, तीसरा टी20: सेंचुरियन
15 नवंबर 2024, चौथा टी20: जोहेनेसबर्ग
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीमें आखिरी बार मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में आमने सामने हुई थीं कांट के मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी और साउथ अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की जमीं पर ही अपना पहला टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था। भारतीय टीम 1983 वर्ल्डकप के बाद से 2003 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची थी, जो साउथ अफ्रीका में खेला गया था। अब देखना ये होगा कि यंग इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका और साउथ अफ्रीका की सरजमीं कितनी लकी साबित होती है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन21 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट