Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

एमार इंडिया ने श्रमिकों के लिए गुरूग्राम में हेल्थ चेकअप कैंप लगाया

Published

on

Loading

गुरुग्राम, 22 सितम्बर (आईएएनएस)| एमार इंडिया ने अपने श्रमिकों के लिए शुक्रवार को एमरॉल्ड हिल्स प्रोजेक्ट सेंटर पर एक निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। कैंप का आयोजन एमार इंडिया की सीएसआर विंग एमकेयर यानि एमार कम्युनिटी ऑफ अवेयर और रेसपांसिबल एंप्लाई की ओर से मैक्स इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।

मैक्स अस्पताल, गुरूग्राम के विशेष डॉक्टरों की टीम के सहयोग से स्वास्थ्य से जुड़ी साधारण जांच पड़ताल जैसे लंबाई, वजन, बाडी मास इंडेक्स, जोड़ एवं हड्डियों की मजबूती, रक्तचाप, ब्लड शुगर, पोषण, विटामिन लेवल आदि जांच इस कैंप में की गई।

एमरॉल्ड प्रोजेक्ट साईट के करीब 150 से अधिक श्रमिकों के स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न जांच कैंप में की गई। जिसमें 80 फीसदी से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल थे। सामाजिक कल्याण प्रयासों के तहत इन सभी निर्माण श्रमिकों को निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया।

इसके अलावा कैंप में शामिल होने वाले प्रतिभागियों ने डाक्टरों की तरफ से आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में भी हिस्सा लिया। जिसमें साफ-सफाई के महत्व, स्वच्छता, सही समय पर जांच पड़ताल और स्वस्थ जीवनशैली से जुड़ी प्राथमिक रोकथाम और उपायों के बारे में जानकारी दी गई।

सभी के कल्याण की विचारधारा से प्रेरित, एमकेयर ने मैक्स इंडिया के साथ मिलकर पूरे देश भर में अपनी विभिन्न प्रोजेक्ट साईट पर कार्यरत करीब 15 हजार श्रमिकों के लिए माह निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन करने हेतू सहभागिता की है।

अभी हाल ही मेंए एमार इंडिया ने द्वारका एक्सप्रेस वे स्थित इंपीरियल गार्डेन प्रोजेक्ट पर एक निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया था, जिसमें 200 से अधिक श्रमिकों को सामाजिक कल्याण प्रयासों का लाभ प्राप्त हुआ था।

Continue Reading

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending