बिजनेस
ऑस्ट्रेलिया से ब्रिटेन के लिए पहली सीधी उड़ान 17 घंटे में पहुंची
लंदन, 25 मार्च (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया से ब्रिटेन की पहली सीधी ऐतिहासिक उड़ान रविवार को 17 घंटे, पांच मिनट का सफर तय कर लंदन पहुंची। इसने पर्थ से 14,875 किमी की दूरी तय की। गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐतिहासिक कांटास उड़ान क्यूएफ9, बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर 230 यात्रियों व क्रू के साथ सुबह 5.03 बजे हीथ्रो हवाईअड्डे पर उतरा।
यह ऑस्ट्रेलिया व यूरोप के बीच पहली सीधी वाणिज्यिक जेट यात्रा है। इस उड़ान को विमानन उद्योग के विशेषज्ञ परिवर्तनकारी बता रहे हैं।
कांटास ने कहा कि ड्रीमलाइनर इसी आकार के विमान की तुलना में 20 फीसदी बेहतर ईंधन क्षमता रखते हैं। ने 14,875 किमी की दूरी इसने बिना किसी दिक्कत के पूरी की।
यात्रियों को उड़ान भरने के थोड़ी बाद कुछ झटकों का सामना करना पड़ा क्योंकि विमान चक्रवात मार्कस में घिर गया था। ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट पर आए तूफान मार्कस की वजह से यह हुआ।
क्यूएफ9 पर्थ से शाम 6.57 बजे शनिवार को कंपनी के सीईओ एलन जॉयस, ऑस्ट्रेलिया के व्यापार व पर्यटन मंत्री स्टीव सिओबो व पत्रकारों के साथ रवाना हुआ था।
विमान के उतरने के बाद कैप्टन लीसा नॉर्मन ने कहा, मैं आपका विमानन के इतिहास में स्वागत करना चाहती हूं।
उन्होंने कहा, दुनिया आज हमें देख रही है। बहुत ही जादुई व खास पल का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।
नेशनल
ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप को मनमानी करने पर 103 के बदले देने पड़ेंगे 35,453 रु, जानें क्या है पूरा मामला
हैदराबाद। ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप स्विगी को ग्राहक के साथ मनमानी करना भारी पड़ गया। कंपनी की इस मनमानी पर एक कोर्ट ने स्विगी पर तगड़ा जुर्माना ठोक दिया। हैदराबाद के निवासी एम्माडी सुरेश बाबू की शिकायत पर उपभोक्ता आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया है। बाबू ने आरोप लगाया था कि स्विगी ने उनके स्विगी वन मेंबरशिप के लाभों का उल्लंघन किया और डिलीवरी Food Delivery की दूरी को जानबूझकर बढ़ाकर उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूला
क्या है पूरा मामला ?
सुरेश बाबू ने 1 नवंबर, 2023 को स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। सुरेश के लोकेशन और रेस्टॉरेंट की दूरी 9.7 किमी थी, जिसे स्विगी ने बढ़ाकर 14 किमी कर दिया था। दूरी में बढ़ोतरी की वजह से सुरेश को स्विगी का मेंबरशिप होने के बावजूद 103 रुपये का डिलीवरी चार्ज देना पड़ा। सुरेश ने आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि स्विगी वन मेंबरशिप के तहत कंपनी 10 किमी तक की रेंज में फ्री डिलीवरी करने का वादा किया था।कोर्ट ने बाबू द्वारा दिए गए गूगल मैप के स्क्रीनशॉट्स और बाकी सबूतों की समीक्षा की और पाया कि दूरी में काफी बढ़ोतरी की गई है।
कोर्ट ने स्विगी को अनुचित व्यापार व्यवहार का दोषी पाया और कंपनी को आदेश दिया कि वे सुरेश बाबू को 9 प्रतिशत ब्याज के साथ 350.48 रुपये के खाने का रिफंड, डिलीवरी के 103 रुपये, मानसिक परेशानी और असुविधा के लिए 5000 रुपये, मुकदमे की लागत के लिए 5000 रुपए समेत कुल 35,453 रुपये का भुगतान करे।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 day ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म18 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल