प्रादेशिक
ओवैसी को मीडिया ने नेता बनाया : अफजाल
बलिया। उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के मुस्लिम मतदाताओं में विशेष प्रभाव रखने वाले कौमी एकता दल के अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर बुधवार को निशाना साधा। अफजाल ने कहा कि ओवैसी को मीडिया ने नेता बनाया है। उप्र में ओवैसी वही हश्र होगा जैसा बिहार में हुआ है।
अंसारी ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव में ओवैसी ने सीमांचल के मुस्लिम बहुल इलाकों में अपने छह उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए उठाए गए इस कदम को जनता ने नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी ओवैसी का बिहार जैसा ही हश्र होगा।
बलिया में एक कार्यक्रम अफजाल ने कहा, “ओवैसी चाहे कितना भी जहर उगल लें और मीडिया में जितनी भी सुर्खियां बटोर लें, लेकिन वह मुसलमानों का विश्वास हासिल नहीं कर पाएंगे। वह मीडिया द्वारा प्रोजेक्ट किए गए नेता हैं, जमीनी हकीकत कुछ और ही है।” उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के पक्ष में हिन्दू मतों का ध्रुवीकरण करने के लिए चुनाव मैदान में कूदने के कदम से ओवैसी की कलई खुल गई है।
बिहार में चुनाव के लिए बने महागठबंधन पर अंसारी ने कहा कि “राजनीतिक हितों के लिए बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) मुखिया लालू प्रसाद और जनता दल (युनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने हाथ मिला लिया, लेकिन उत्तर प्रदेश में हालात अलग हैं। इस राज्य में सपा और बसपा के बीच व्यक्तिगत स्तर पर इस कदर परस्पर विरोध है कि दोनों का गठबंधन असम्भव है।” उन्होंने कहा कि अगर बसपा मुखिया मायावती चाहें तो वह भाजपा को रोकने के लिए क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर एक मोर्चा बना सकती हैं।
नेशनल
“दंगा फैलाने वालों को उल्टा लटकाएंगे,” कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दंगा भड़काने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोग शहर में रह नहीं पाएंगे। विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा कि “दंगा फैलाने वालों को उल्टा लटकाएंगे,” जिससे उन्होंने साफ संदेश दिया कि सरकार दंगा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। यह बयान उस समय आया जब विजयवर्गीय इंदौर के विजय नगर चौराहे पर श्री 108 सिद्ध चक्र महा मंडल विधान के आयोजन स्थल की व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
क्या है पूरा मामला ?
दीपावली पर पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नाराजगी जताई. तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि शांति भंग करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. BJP के वरिष्ठ नेता विजयवर्गीय ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर वे मेरे हाथ लग गए तो मैं उन्हें उल्टा लटका दूंगा और पूरे शहर में घुमाऊंगा. इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता.”
इंदौर-1 से विधायक ने दावा किया, “इस मामले में प्रशासन बहुत सक्रियता से काम कर रहा है, लेकिन अगर ऐसा लगता है कि हमें भी इसमें शामिल होने की जरूरत है, तो हम पीछे नहीं हटेंगे. हम इस शहर के लिए कुछ भी कर सकते हैं.”
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल50 mins ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद1 hour ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे है अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद