Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कटक टी-20 : ‘करो या मरो मैच ‘ में पूरा दम लगाएगा भारत

Published

on

Loading

कटक। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को जब बाराबती स्टेडियम में दूसरा अंतर्राष्ट्रीय टी-20 खेलने उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत के साथ श्रृंखला में वापसी पर रहेगी। भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम ने धर्मशाला स्टेडियम में हुए पहले टी-20 में भारत को सात विकेट से करारी मात दी और भारत पर मानसिक बढ़त हासिल करने में सफल रहा।

धर्मशाला टी-20 में हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और रोहित शर्मा शतक लगाने में सफल रहे। लेकिन भारत को खराब गेंदबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पहले मैच में पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिनमें चार गेंदबाजों की इकॉनमी 10 से ऊपर रही। अब्राहम डिविलियर्स का अहम विकेट चटकाने वाले स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (6.5 इकॉनमी) सबसे किफायती गेंदबाज रहे।

डिविलियर्स के बाद दक्षिण अफ्रीका की जीत में ज्यां पॉल ड्यूमिनी की तेज-तर्रार पारी अहम रही। बाराबती स्टेडियम में पिच की स्थिति भारत के अधिक अनुकूल रहने की उम्मीद है, क्योंकि पिच धीमी और टर्न लेने वाली होगी। पिछले कुछ दिनों के दौरान इलाके में हुई भारी बारिश के बाद मैदान की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है। अगले 48 घंटों में और बारिश होने की भविष्यवाणी हुई है।

इस मैच में धौनी श्रीलंका के बीते टेस्ट टूर पर शानदार गेंदबाजी करने वाले स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा को टीम में बुला सकते हैं। मिश्रा और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी का भारत को फायदा मिल सकता है। दूसरी ओर पहली जीत के बाद ऊर्जा से लबरेज दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच को जीतने के साथ सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। हालांकि पिच की बिल्कुल भिन्न स्थिति के कारण उन्हें सावधान रहना होगा।
कटक टी-20 का परिणाम काफी कुछ दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर भी निर्भर करेगी कि वे खुद को कैसे इस धीमी और फिरकी लेने वाली पिच के अनुरूप ढाल पाते हैं, क्योंकि अब तक दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी प्रभावित करने में असफल रही है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending