Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कश्मीर में ‘महिलाओं’ से ही मिलेगा महिला पत्थरबाजों को करारा जवाब

Published

on

Loading

देहरादून। भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में महिला प्रदर्शनकारियों व पत्थरबाजों से निपटने के लिए नया प्लान तैयार किया गया है। कश्मीर में अब जल्द ही महिला सैनिकों की तैनात की जाएगी। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को देहरादून में पासिंग ऑउट परेड में साफ किया कि सैन्य पुलिस में अब महिलाओं की भर्ती शुरू होगी।

सेना प्रमुख ने कहा, कश्मीर में उपद्रवी महिलाओं को ढाल बना लेत हैं। ऑपरेशन के दौरान कई बार महिलाएं सामने आ जाती हैं। पुरुष जवान उन पर कार्रवाई करने में असहज महसूस करते हैं। ऐसे में हमें महिला पुलिस की मदद मांगनी पड़ती है, इसलिए हमें जवानों वाले रैंक में महिलाओं की जरूरत है।

सेना प्रमुख ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए हमे अपडेट होने की जरूरत है क्योंकि आतंकी नए-नए तरीके अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास भी मॉर्डन टेक्नोलॉजी हो और उसका सही तरीके से इस्तेमाल किए जाए तो आवाम को तकलीफ नहीं होगी। साथ ही हम भी सक्षम होंगे।

उन्होंने कहा कि हम पहले महिलाओं को मिलिट्री पुलिस में भर्ती शुरू करेंगे और वह अगर वहां सफल साबित होती हैं, तब अगले कदम पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा, सेना में महिला अधिकारी के तौर पर बेहतर काम कर रही हैं, लेकिन हाल में सेना को हुई मुश्किलों को देखते हुए अब महिलाओं को जवानों की रैंक में भी शामिल करने की योजना बनाई जा रही है।

जम्मू-कश्मीर

आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी को लिखा पत्र, जेल में बंद किए जाने का मामला संसद में उठाएं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वायुसैनिकों की हत्या और आतंक के मामले में जेल में बंद JKLF के आतंकी सरगना यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी को पत्र लिखा है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपील की है कि वह आतंकी यासीन के जेल में बंद किए जाने को संसद में उठाएँ।

मुशाल मलिक ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार मलिक पर ज्यादती कर रही है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपना राजनीतिक प्रभाव उपयोग करने की अपील की है। मुशाल ने कहा है कि राहुल गाँधी के मुद्दा उठाने के बाद यासीन मलिक कश्मीर में शान्ति ला सकता है।

गौरतलब है कि मुशाल मलिक पाकिस्तान की सरकार में सलाहकार रह चुकी है। यासीन मलिक UPA सरकार के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दिखता था और गांधीवाद पर बात करता था। वर्तमान में वह वायुसैनिकों की हत्या समेत टेरर फंडिंग और बाकी मामलों में जेल में बंद है।

कोर्ट ने मलिक को दी है उम्रकैद की सजा

2022 में एक निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मुशाल ने चिट्ठी में लिखा, ‘मलिक जेल में अमानवीय व्यवहार के विरोध में 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है। यह भूख हड़ताल मलिक के स्वास्थ्य पर और खतरनाक असर डालेगी। यह उस शख्स के जीवन को खतरे में डाल देगी, जिसने हथियार छोड़कर अहिंसा की राह पर चलने का विकल्प चुना है।’ मुशाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार 2019 से मलिक को ‘सभी अकल्पनीय तरीकों से’ प्रताड़ित कर रही है।

Continue Reading

Trending