Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कांग्रेस का आरोप, शक्ति का केंद्रीकरण कर रहे मोदी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शक्ति का केंद्रीकरण करने और अलोकतांत्रिक तरीके से कार्य करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि कांग्रेस ने यह आरोप 16 सचिवों को बिना मंत्रियों की अनुमति के हटाए जाने के तीन दिन बाद आया है।

कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि मंत्रियों को सचिवों की अदला-बदली के बारे मं् भी मीडिया से पता चला। उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही जारी किए गए एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि गृह सचिव एल. सी. गोयल ने निजी कारणों से स्वसेवानिवृत्ति की मांग की थी, जिसे प्रधानमंत्री ने मंजूरी दे दी। सरकार ने सोमवार को वित्त सचिव राजीव मेहरिषी को नया केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त कर दिया।

शर्मा ने कहा, “यह सरकार चलाने का लोकतांत्रिक तरीका नहीं है। यह चिंता की बात है। प्रधानमंत्री की मानसिकता बिल्कुल लोकतांत्रिक नहीं है।” उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) में सिर्फ गृह मंत्री और प्रधानमंत्री ही सदस्य हैं और ‘गृह मंत्री तक को इसका पता तब चला, जब प्रधानमंत्री ने नियुक्तियों को मंजूरी दे दी’। शर्मा ने कहा, “हम केंद्रीय मंत्रियों की पीड़ा को समझ सकते हैं, कि उन्हें नियुक्तियों के बारे में मीडिया से पता चला।”

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को फिर से लागू न करने के मोदी के फैसले पर शर्मा ने कहा कि सरकार का असली चेहरा सामने आ गया, और वह चेहरा ‘किसान विरोधी, गरीब विरोधी’ है। गुजरात में हार्दिक पटेल के नेतृत्व में आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे जनविरोध पर शर्मा ने कहा, “यह दर्शाता है कि गुजरात के विकास मॉडल का गुब्बारा फूट चुका है, क्योंकि यह मॉडल समावेशी नहीं था।”

नेशनल

हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”

Published

on

Loading

राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.

इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.

उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”

हिंदू सोया हुआ है

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।

 

 

 

Continue Reading

Trending