Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कांग्रेस मानसिकता के मतदाताओं की कमी नहीं : मिस्त्री

Published

on

Loading

बांदा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश में पार्टी प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस की मानसिकता वाले मतदाताओं कमी नहीं है, सिर्फ उन्हें जगाने की जरूरत है। मिस्त्री बुंदेलखंड के बांदा जिला मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी बुंदेलखंड में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने आए थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “प्रदेश में कांग्रेस मानसिकता वाले मतदाताओं की अब भी कमी नहीं है, बस उन्हें जगाने की जरूरत है। पार्टी कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच जाएं और उनकी समस्याओं का निराकरण कराएं, जिससे उनका झुकाव पार्टी की ओर हो और इससे पंचायती चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की जीत होगी।”

मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस जिला पंचायत का चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी और जीतेगी भी। पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि आपस में एक-दूसरे की इतनी आलोचना न करें, जिससे निराश होना पड़े। उन्होंने स्वीकार किया कि प्रदेश में पार्टी निरंतर कमजोर होती रही है, यहां तक कि सोनिया और राहुल गांधी की जनसभा में भीड़ तो हजारों की होती रही है, लेकिन चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों में बस्ता लगाने वाला नहीं मिलता है।” मिस्त्री ने दावा किया कि डेढ़ साल में लोगों का भाजपा से मोह भंग हुआ है और अब लोगों का रुझान पार्टी की ओर बढ़ा है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending