Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कानपुर रेल हादसा : घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा

Published

on

Loading

कानपुर रेल हादसा : घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर के पास हुई रेल दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने गंभीर रूप से घायल होने वालों को 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायल होने वालों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी कर यह घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को घायल यात्रियों के उपचार की मुकम्मल व्यवस्था कराने के निर्देश देते हुए कहा कि घायल यात्रियों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों से रेलवे प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि बुधवार तड़के कानपुर के निकट रूरा स्टेशन के पास अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण 30 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending