Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कावेरी विवाद : SC ने केंद्र को कर्नाटक, तमिलनाडु के सीएम की बैठक बुलाने के निर्देश दिए

Published

on

Loading

SCनई दिल्ली। तमिलनाडु को कावेरी जल देने के मुद्दे पर बने गतिरोध को दूर करने के उपाय ढंूढने के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से कर्नाटक और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाने को कहा है। केंद्र को इस तरह की एक बैठक आयोजित करने की बात कहते हुए न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की पीठ ने कर्नाटक सरकार को निर्देश दिया कि वह अगले तीन दिनों तक प्रतिदिन 6000 क्यूसेक जल तमिलनाडु के लिए छोड़े।

कावेरी जल बंटवारे के मुद्दे पर कर्नाटक और तमिलनाडु में ठन गई है। कर्नाटक सरकार ने सोमवार को शीर्ष अदालत से कहा था कि वह तमिलनाडु के लिए अतिरिक्त जल केवल दिसंबर में छोड़ सकता है, क्योंकि बेंगलुरू समेत कर्नाटक के सभी बड़े शहरों में पेयजल की कमी है।

कर्नाटक ने सर्वोच्च न्यायालय से उसके आदेश में बदलाव की भी मांग की, जिसके तहत तमिलनाडु को और अधिक जल देने का निर्देश दिया गया है। कुछ दिनों पहले कर्नाटक विधानसभा में एक प्रस्ताव परित किया गया, जिसमें कहा गया कि नदी जल का उपयोग केवल कावेरी घाटी के गांवों और बेंगलुरू में पीने की जरूरत के लिए किया जाएगा।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending