Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

केंद्र को सुलझाना चाहिए एफटीआईआई मुद्दा : ममता

Published

on

Loading

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के विवाद का समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, “केंद्र सरकार को एफटीआईआई पुणे में जारी अशांति का समाधान निकालना चाहिए। उन्हें विद्यार्थियों व शिक्षकों को विश्वास में लेना चाहिए। इस राह में राजनीतिक उद्देश्य आड़े नहीं आने चाहिए। संस्थान सर्वोपरि है।”

उन्होंने कहा, “चूंकि मैं अतीत में छात्र आंदोलनों से जुड़ी रही हूं, इसलिए एफटीआईआई के छात्रों के आंदोलन का सम्मान करती हूं। मैं उनके वास्तविक मुद्दों का हमेशा समर्थन करती हूं।” उल्लेखनीय है कि एफटीआईआई के पांच विद्यार्थियों को संस्थान के निदेशक प्रशांत पथ्राबे का घेराव करने के बाद अवैध रूप से बंधक बनाने के आरोप में मंगलवार आधी रात को पुणे में गिरफ्तार कर लिया गया था। संस्थान के नवनियुक्त अध्यक्ष गजेंद्र चौहान को हटाने के लिए विद्यार्थी दो महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रादेशिक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending