नेशनल
केंद्र सरकार आपदा में बिहार की मदद को तैयार : राजनाथ
पूर्णिया| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बिहार के तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद यहां शुक्रवार को कहा कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार बिहार सरकार को हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही एक ज्ञापन लेकर दिल्ली आएंगे, उसी आधार पर सहायता का निर्णय लिया जाएगा। पूर्णिया में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे यह देखकर संतोष हुआ कि आपदा के बाद नीतीश कुमार ने पहल करते हुए तत्काल राहत कार्य शुरू करवाया तथा मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।”
चक्रवाती तूफान की त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के प्रश्न पर गृहमंत्री ने कहा कि आपदा तो आपदा होती है और केंद्र व राज्य सरकार दोनों मिलकर राहत पहुंचाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार तूफान से हुए नुकसान के संबंध में सर्वेक्षण कराकर केंद्र सरकार को एक मेमोरंडम देगी, जिस आधार पर सहायता का निर्णय लिया जाएगा। नीतीश कुमार जल्द ही मेमेरेंडम लेकर दिल्ली आने वाले हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री शुक्रवार को नई दिल्ली से पूर्णिया पहुंचे और तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और रविशंकर प्रसाद भी थे। इसके बाद उन्होंने पूर्णिया में प्रभावित सभी जिलों के जिलाधिकारियों और आला अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात राज्य के पूवरेत्तर हिस्से के 12 जिलों में आए चक्रवाती तूफान से अब तक 54 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 हजार घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बिहार सरकार ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।
इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।
दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब
दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
-
लाइफ स्टाइल2 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश4 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद9 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट9 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में