नेशनल
अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी पर श्वेत पत्र की मांग की
नई दिल्ली। नोटबंदी को एक ‘बड़ा घोटाला’ बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसकी स्वतंत्र जांच कराने और इस पर एक श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने यहां संवाददाताओं से यह भी कहा कि गत 8 नवम्बर को 86 प्रतिशत नोट अर्थव्यवस्था से वापस लेने के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर में मजाक के एक पात्र बन गए हैं।
उन्होंने कहा, “दुनिया भर में मोदी का मजाक उडऩा शुरू हो गया है। कम से कम (पूर्व प्रधानमंत्री) मनमोहन सिंह को दुनिया में सम्मान तो प्राप्त था।” केजरीवाल ने कहा, “नोटबंदी आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। पूरी कवायद राजनीतिक और भ्रष्टाचार द्वारा निर्देशित थी।”
आप नेता ने दावा किया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कट्टर समर्थक भी मोदी के शनिवार के संबोधन से निराश हैं क्योंकि वह यह उल्लेख करने में विफल रहे कि लोग अपने बैंक खातों से कब तक इच्छानुरूप राशि निकालना फिर से शुरू कर सकते हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “नोटबंदी के मामले में एक स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। नोटबंदी के कथित लक्ष्यों और उसकी वास्तविक उपलब्धियों पर एक श्वेत पत्र भी जारी किया जाना चाहिए।” केजरीवाल ने कहा कि गत 8 नवम्बर के बाद औसत विकास दर और औद्योगिक एवं कृषि उत्पादन में हुई गिरावटों का श्वेत पत्र में विस्तृत उल्लेख होना चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि आप नोटबंदी के सबसे मुखर आलोचकों में रही है क्योंकि इससे देश में अभूतपूर्व नकदी की कमी उत्पन्न हुई है।
उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा कठिनाइयां झेलने के बावजूद गत 8 नवम्बर को मोदी द्वारा दिए भाषण का कोई भी कथित उद्देश्य हासिल नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार में कोई कमी नहीं हुई है। कालाधन समाप्त नहीं हुआ है और आतंकवाद के वित्त पोषण का अंत नहीं हुआ है।
आप नेता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर नकदी की कमी के दौरान और उससे पहले कालाधन सफेद करने का आरोप लगाया और जानना चाहा कि नकदी रहित हस्तान्तरण के लिए मोदी पेटीएम को क्यों बढ़ावा दे रहे हैं।
केजरीवाल ने पूछा, “क्या मोदी ने पेटीएम से रिश्वत ली है? नोटबंदी से पेटीएम सबसे बड़ा लाभार्थी है।” आप नेता ने दिल्ली मेट्रो के उस आदेश की निंदा की जिसके तहत कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर केवल पेटीएम से भुगतान स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “वे (मेट्रो) यह नहीं कर सकते हैं। वे एक कंपनी को बढ़ावा नहीं दे सकते हैं..मैं उनसे पूछूंगा। हो सकता है कि वे दबाव में हों।”
बाद में रोहतक में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी के पीछे मोदी की सोच न तो भ्रष्टाचार से लडऩा है और न ही कालाधन समाप्त करना है। आप नेता ने कहा, “वह एक के बाद एक रैली में कहते रहे हैं कि मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला कॉरपोरेट घरानों को राहत पहुंचाने के लिए किया है। इन लोगों ने बैंकों से बड़े ऋण लिए हैं और बकाया भुगतान नहीं किए हैं।” उन्होंने कहा कि बैंकों में लोगों द्वारा जमा कराए गए पुराने नोटों का उपयोग न चुकाए गए ऋणों को खत्म करने में किया जाएगा।
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म4 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद6 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल11 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद11 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद9 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल11 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी