प्रादेशिक
गाजीपुर : रेप के 4 आरोपियों को 14 वर्ष का कठोर कारावास
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला सत्र न्यायालय (फास्ट ट्रैक) के न्यायाधीश (प्रथम) मुकेश रंजन ने दुष्कर्म मामले के चार आरोपियों को 14 वर्ष के कठोर कारावास व 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न देने पर आरोपियों को छह माह अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक, भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर ग्राम निवासी एक महिला ने आरोपियों के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराया कि 21 अक्टूबर 2007 की रात 9.30 बजे उनके घर पर डिक्की सिंह व अन्य पांच लोगों ने अचानक धावा बोल दिया तथा वादिनी को मारपीट कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वादिनी की लड़की सुमन इस घटना को देखकर डर गई और भागने लगी।
अभियुक्तों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा लिया और उसके साथ भी सामूहिक दुष्कर्म किया। शोर सुनकर बेचनी देवी मौके पर आ गई, जिसने मुज्लिमों का विरोध किया तो वे उसे भी उठा लिए और दो सौ मीटर दूर ले जाकर उसके साथ भी सामूहिक दुष्कर्म किया तथा जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए।
इस मामले में वादिनी उर्मिला देवी ने पुलिस अधीक्षक के यहां 28 अक्टूबर 2007 को प्रार्थनापत्र दिया, जिस पर विवेचना की गई। विवेचक ने विवेचना के दौरान तीन अन्य आरोपियों के भी नाम बढ़ा दिए। पुलिस ने चार आरोपियों- क्रमश: भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के इब्राहिम् पुर निवासी डिक्की सिंह, संजय सिंह, राजू सिंह व बहरियाबाद थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी सुहाग यादव के विरुद्ध न्यायालय में आरोपपत्र प्रस्तुत कर दिया। इस पर विचार हुआ। अभियोजन पक्ष की ओर से कुल आठ गवाह परीक्षित किए गए।
न्यायालय ने दुष्कर्म, मारपीट, जान से मारने की धमकी के मामले में सभी चार आरोपियों को दोषी पाया। न्यायालय ने धारा 376 के अंर्तगत 14 साल कारावास व 10 हजार रुपये जुर्माना, धारा 354 में पांच वर्ष की कैद व पांच हजार रुपये जुर्माना, धारा 506 में एक वर्ष की कैद व एक हजार रुपये जुर्माना तथा धारा 323 में छह माह कैद की सजा सुनाई। सभी सजाएं एक साथ चलेंगी।
18+
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार