Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

गोरे काले का भेद नहीं हर दिल से हमारा नाता है

Published

on

भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी पर विवादित व नस्‍लीय टिप्‍पणी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, साध्‍वी प्राची, केंद्रीय मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति

Loading

नई दिल्‍ली। लगता है भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता ही उनके लिए भस्‍मासुर बन गए हैं। अपने विवादित बयानों से लगातार पार्टी को संकट में डालने वाले इन नेताओं पर पार्टी ने यदि समय रहते लगाम नहीं लगाया तो आने वाले विभिन्‍न चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। इसकी एक बानगी दिल्‍ली विधानसभा चुनाव भी हैं।

घर को आग लगाने वाले चिरागों में ताजा नाम केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का है। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी पर विवादित व नस्‍लीय टिप्‍पणी करने वाले गिरिराज सिंह पहले भी अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में आ चुके हैं। लोकसभा चुनावों के दौरान मोदी के विरोधियों को पाकिस्‍तान भेजने वाली टिप्‍पणी पर स्‍वयं मोदी ने भी नाराजगी जताई थी।

कहते हैं कि सत्‍ता का नशा आदमी को पागल कर देता है। भाजपा के कुछ नेताओं में भी लगातार ऐसा ही पागलपन दिखाई दे रहा है। साध्‍वी प्राची, केंद्रीय मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति सहित तमाम ऐसे लोग हैं जिन्‍होंने जब-तब भाजपा को कठघरे में खड़ा किया है। शुक्र है कि भाजपा के किसी बड़े नेता ने ऐसे बोल वचनों का समर्थन न करते हुए लगातार इसकी भर्त्‍सना की है। प्रधानमंत्री ने भी ऐसे बयानों की निंदा की है।

सवाल यह है कि विकास के मुद्दे पर भारी जनसमर्थन के साथ केंद्र की सत्‍ता पर काबिज भाजपा के नेताओं को हो क्‍या गया है? पार्टी विद अ डिफरेंस कही जाने वाली पार्टी में इस तरह के डिफरेंसेस व अभद्र भाषा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। पार्टी नेतृत्‍व को ऐसा बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने में देर नहीं करनी चाहिए। अच्‍छा हो पार्टी के जिम्‍मेदार लोग जल्‍द से जल्‍द कार्यवाही कर अच्‍छा संदेश देवें।

विकास के रास्‍ते भारतीय जनमानस के दिल में लगातार गहरे पेवस्‍त होते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह में ऐसे नेता रूकावट हैं। विवादित बयानों के जरिये चर्चा में बने रहने के बजाय ऐसे लोगों को मोदी से सीख लेनी चाहिए जो लगातार अपनी मेहनत और कार्यों के बल पर विश्‍व नेताओं में अपनी जगह बना चुके हैं। विवादित केंद्रीय मंत्रियों को तो अपने विभाग में नित नए प्रयोग व कार्यों के माध्‍यम से लोगों को प्रभावित करना चाहिए न कि विवादास्‍पद टिप्‍पणियों के जरिये।

लोकतंत्र में सत्‍ता किसी की बपौती नहीं है। पांच साल बाद फिर उसी जनता के दरवाजे जाना पड़ता है जिससे वादे करके आप सत्‍ता प्रतिष्‍ठानों की शोभा बढ़ा रहे हैं। जनता हिसाब मांगेगी इसलिए अपना राजनैतिक बहीखाता दुरूस्‍त रखने की जरूरत है।

 

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending