खेल-कूद
चंद्रपॉल के करियर पर अनिश्चितता के बादल
ब्रिजटाउन (बारबाडोस) | वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के करियर पर अनिश्चितता के बादल अब भी छाए हुए हैं। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार चंद्रपॉल आस्ट्रेलिया के साथ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए कैरेबियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। खबरों के मुताबिक कैरेबियाई टीम प्रबंधन 40 वर्षीय चंद्रपॉल को संन्यास लेने के लिए तैयार कराने में नाकाम रहा। इसके बाद उन्हें इस श्रृंखला के लिए टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया गया।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, चयनकर्ताओं ने नए खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है, इसके बावजूद संभव है कि चंद्रपॉल को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में मौका दिया जाए। उम्मीद जताई जा रही है कि क्लाइव लॉयड की अध्यक्षता वाली चयन समिति अगले 48 घंटों में इस श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर सकती है। हाल में यह खबर भी आई थी चंद्रपॉल अपने भविष्य के बारे में चर्चा के लिए टीम प्रबंधन से मिले। गौरतलब है कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली टेस्ट श्रृंखलाओं में चंद्रपॉल संघर्ष करते नजर आए हैं।
पिछले साल चांद्रपॉल हालांकि शानदार फॉर्म में नजर आए और 64 की औसत से रन बनाए। साथ ही वह ग्रॉस आइलेट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपना 30वां टेस्ट शतक भी लगाने में कामयाब रहे। चंद्रपॉल कैरेबियाई क्रिकेट के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम 164 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से 11,867 रन हैं। वह ब्रायन लारा के बाद वेस्टइंडीज की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लारा के नाम 11,953 रन हैं और चंद्रपॉल उनसे महज 86 रन दूर हैं। आस्ट्रेलिया के साथ पहला टेस्ट मैच तीन जून से डोमिनिका के विंडसर पार्क में और दूसरा टेस्ट किंग्स्टन के सबिना पार्क में 11 जून से शुरू होना है।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म7 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद9 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल14 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद15 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद12 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
ऑफ़बीट2 days ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश