Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

चक्रवात ओखी : 661 मछुआरे अभी भी लापता

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्र सरकार के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, चक्रवात ओखी की वजह से कुल 661 मछुआरे अभी भी लापता हैं।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में यह जानकारी दी।

लोकसभा में एक लिखित उत्तर में मंत्री ने कहा कि केरल व तमिलनाडु के तटवर्ती जिलों में 30 नवंबर को आए ओखी चक्रवात की वजह से तमिलनाडु से 400 व केरल से 261 मछुआरे लापता हैं।

भारतीय नौसेना द्वारा किए गए राहत अभियान में भारतीय तटरक्षकों व वायु सेना ने 821 मछुआरों को बचाया।

व्यापारिक जहाजों व ट्रॉलर्स सहित दूसरी एजेंसियों ने 24 लोगों को बचाया।

तमिलनाडु से 453 व केरल से 362 व लक्षद्वीप व मिनकॉय द्वीप समूह से 30 मछुआरों को बचाया गया है।

सीतारमण ने कहा कि व्यापारिक जहाजों व मछली पकड़ने वाली नावों या संकटग्रस्त मछुआरों को चक्रवात वाले इलाके से गुजरने को लेकर इंटरनेशनल सेफ्टी नेट के जरिए सलाह जारी की गई थी।

तट के निकट संचालित हो रही सिंथेटिक अपरचर रडार (एसएआर) इकाइयों से बेहतर एसएआर समन्वय के लिए कोस्टल सर्विलांस नेटवर्क (सीएसएन) का इस्तेमाल संचार के लिए किया गया।

मंत्री ने कहा कि भारतीय नौसेना व भारतीय तटरक्षक केरल, तमिलनाडु व लक्षद्वीप व मिनिकॉय द्वीप की सरकारों से खोज व बचाव अभियान के संचालन के लिए लगातार संपर्क बनाए हुए थे।

Continue Reading

नेशनल

‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त’, पीएम मोदी ने ट्रंप को ख़ास अंदाज में दी बधाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। दुनियाभर के लीडर्स डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ‘दोस्त’ डोनाल्ड ट्रंप के साथ खुशनुमा पल की तस्वीरें की हैं और उन्हें बधाई दी है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प। आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने व हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता तथा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।’

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अब तक जो परिणाम सामने आए हैं, उसके मुताबिक, कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं। दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप 267 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं औक कई अन्य राज्यों में कमला से आगे चल रहे हैं। इसलिए ये अब कंफर्म हो गया है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही होंगे। डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने चुनाव के बाद दी जाने वाली अपनी स्पीच को कैंसल कर दिया है। स्पीच कैंसल होने के बाद उनके समर्थक हावर्ड विश्वविद्यालय परिसर से चले गए। बड़ी संख्या में समर्थकों के वापस जाने का वीडियो भी सामने आया है।

Continue Reading

Trending