Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

चक्रवात ओखी : 661 मछुआरे अभी भी लापता

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्र सरकार के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, चक्रवात ओखी की वजह से कुल 661 मछुआरे अभी भी लापता हैं।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में यह जानकारी दी।

लोकसभा में एक लिखित उत्तर में मंत्री ने कहा कि केरल व तमिलनाडु के तटवर्ती जिलों में 30 नवंबर को आए ओखी चक्रवात की वजह से तमिलनाडु से 400 व केरल से 261 मछुआरे लापता हैं।

भारतीय नौसेना द्वारा किए गए राहत अभियान में भारतीय तटरक्षकों व वायु सेना ने 821 मछुआरों को बचाया।

व्यापारिक जहाजों व ट्रॉलर्स सहित दूसरी एजेंसियों ने 24 लोगों को बचाया।

तमिलनाडु से 453 व केरल से 362 व लक्षद्वीप व मिनकॉय द्वीप समूह से 30 मछुआरों को बचाया गया है।

सीतारमण ने कहा कि व्यापारिक जहाजों व मछली पकड़ने वाली नावों या संकटग्रस्त मछुआरों को चक्रवात वाले इलाके से गुजरने को लेकर इंटरनेशनल सेफ्टी नेट के जरिए सलाह जारी की गई थी।

तट के निकट संचालित हो रही सिंथेटिक अपरचर रडार (एसएआर) इकाइयों से बेहतर एसएआर समन्वय के लिए कोस्टल सर्विलांस नेटवर्क (सीएसएन) का इस्तेमाल संचार के लिए किया गया।

मंत्री ने कहा कि भारतीय नौसेना व भारतीय तटरक्षक केरल, तमिलनाडु व लक्षद्वीप व मिनिकॉय द्वीप की सरकारों से खोज व बचाव अभियान के संचालन के लिए लगातार संपर्क बनाए हुए थे।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending