अन्तर्राष्ट्रीय
‘चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा’ परियोजना में तेजी
इस्लामाबाद। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा अप्रैल में की गई पाकिस्तान यात्रा के बाद पाकिस्तान में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना के निर्माण में तेजी आई है। इस परियोजना से जुड़ी कंपनियों ने यह बात कही।
सीपीईसी की लंबाई 3,000 किलोमीटर है। यह सड़क, रेलमार्ग एवं पाइपलाइन का एक नेटवर्क है, जो पश्चिमोत्तर चीन के शिंजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र के कश्गर एवं दक्षिणपश्चिम पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह को जोड़ता है। यह चीन द्वारा प्रस्तावित ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के अंदर भी एक महत्वपूर्ण परियोजना है। शी की यात्रा के दौरान चीन एवं पाकिस्तान ने ‘वन प्लस फोर’ सहयोग संरचना के तहत सीपीईसी को केंद्र में रखते हुए ग्वादर बंदरगाह, परिवहन आधारभूत संरचना, ऊर्जा एवं औद्योगिक सहयोग जैसे चार महत्वपूर्ण क्षेत्रों में साझा विकास का लक्ष्य हासिल करने की योजना पर सहमति जताई थी।
शी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के द्वारा 20 अप्रैल को एक वीडियो लिंक के माध्यम से संयुक्त रूप से पांच ऊर्जा संयंत्रों का शिलान्यास किया गया था। इनमें से 900 मेगावाट की क्षमता वाले जोनर्जी सौर बिजली संयंत्र को सबसे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ा जा सकता है। 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली यह दुनिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना होगी। पूर्वी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में तीन चरणों मंॉ 2016 के अंत तक इसके पूरे होने की संभावना है। पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के मुताबिक, सीपीईसी परियोजना देश में बिजली आपूर्ति के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने महीन की शुरुआत में एक चीनी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में कहा था कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी मित्रों के सहयोग से बिजली संकट से उबरने में सफल होगा।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन