Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

छग : दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने फूंके 5 वाहन, सड़क काटी

Published

on

Loading

दंतेवाड़ा/कांकेर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र के कमालूर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य में लगे 5 वाहनों को नक्सलियों ने आग लगा दी।

यह घटना शुक्रवार की रात 8 बजे की बताई जाती है। शनिवार को नक्सलियों ने कटेकल्याण-मरजूम मार्ग को दिनदहाड़े खोदना शुरू कर दिया। सुरक्षा बल को आते देख भाग रहे नक्सलियों में से एक अपने ही लगाए स्पाइक होल में फंसकर घायल हो गया।

उधर, कांकेर में नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर रावघाट रेल परियोजना का विरोध किया है। पुलिस ने मौके से पोस्टर बरामद किया है।

बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि कामलूर रेलवे स्टेशन पर जलाए गए वाहनों में चार टिप्पर और एक पोकलेन शामिल थे। यहां रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम चल रहा था। सूचना मिलते ही भांसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को देखते हुए विशाखापट्टनम से किरंदुल जाने वाली पैसेंजर को दंतेवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। इसके साथ ही एहतियात के तौर पर रात में चलने वाली गाड़ियों का परिचालन रोक दिया गया है।

रेलवे लाइन के दोहरीकरण में लगे मजदूरों और ग्रामीणों में घटना के बाद से लेकर दहशत का माहौल है।

कटेकल्याण-मारजूम मार्ग को बीच से खोदे जाने की पुष्टि करते हुए आईजी सिन्हा ने कहा कि पुलिस पार्टी जैसे ही कटेकल्याण से पचेर्ली मार्ग की तरफ घुसी। रास्ते में लगे नक्सलियों के संतरियों ने सड़क खोद रहे साथियों को चौकन्ना करने के लिए फटाखे फोड़ने शुरू कर दिया।

पुलिस पार्टी को रोकने के लिए नक्सलियों ने रास्ते मे बिजली के पोल भी डाल रखे थे। पोल को हटाते हुए जब तक फोर्स पहुंची, नक्सली सड़क खोदने के समान रापा, तगाड़ी, गैती, सब्बल, छोड़कर जंगलों में भाग गए। छोड़े हुए समान में लकड़ी का बेलचा भी मिला है।

ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस पार्टी के अचानक धावा बोलने से घबराए नक्सली अपने ही स्पाइक होल में जा फंसे। इसमें एक नक्सली कटेकल्याण एरिया कमेटी का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया।

नक्सलियों ने अंतागढ़ थाना इलाके के पडरगांव रेल लाइन के पास बैनर-पोस्टर लगाकर रावघाट रेल परियोजना का विरोध किया है।

नक्सलियों ने बैनर में लिखा है कि रेल लाइन बिछाने के लिए हरे-भरे पेड़ों की कटाई की जा रही है। पेड़ों की कटाई तुरंत रोक देनी चाहिए और तुरंत रेलपरियोजना को बंद कर देना चाहिए। सूचना मिलने के बाद फोर्स मौके पर पहुंची और जवानों ने पोस्टर-बैनर जब्त कर लिए। उन पर रावघाट, एरिया कमेटी का नाम लिखा है।

Continue Reading

नेशनल

हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”

Published

on

Loading

राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.

इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.

उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”

हिंदू सोया हुआ है

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।

 

 

 

Continue Reading

Trending