Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

छग : नक्सली कैंप ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Published

on

Loading

दंतेवाडा, 24 अगस्त (आईएएनएस/वीएनएस)। दंतेवाड़ा पुलिस और बस्तर में तैनात सुरक्षा बलों ने कटेकल्याण इलाके में दो दिन तक चलाए गए गोपनीय अभियान के तहत एक नक्सली कैम्प को धवस्त कर बड़ी संख्या में विस्फोटक सामाग्री बरामद की है।

नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से भारी मात्रा में गोला-बारूद इकट्ठा कर रखा था।

दंतेवाड़ा एसपी कमलोचल कश्यप ने बताया, सुकमा और दंतेवाड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार-बुधवार को इस गोपनीय अभियान को अंजाम दिया। गुरूवार सुबह टीम लौटी और जवानों ने अधिकारियों के समक्ष अभियान की सफलता का पूरा ब्यौरा रखा। खुफिया सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया था। गश्त पर निकली संयुक्त पार्टी ने बारीकी से इलाके की छानबीन की। सूचना सही निकली। नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कटेकल्याण थाना क्षेत्र की मोरंगा की पहाड़ियों में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री इकट्ठा कर रखा था।

टीम में शामिल दंतेवाडा के डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की 195वीं वाहिनी (कटेकल्याण) के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। मौके पर पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ भी हुई। पुलिस टीम को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए।

मौके से क्या-क्या हुआ बरामद -:

नक्सली अड्डे से एक एयर गन सहित गोलियों के दो पैकेट, 77 तीर बम, 53 डेटोनेटर, 4 बंडल कोडेक्सा वायर, 43 ग्रेनेड, 20 वायर रहित डेटोनेटर, 1 ड्रम विस्फोटक पावडर, वायरलेस सेट चार्जर, जिलेटीन के 86 स्टिक, 10 किलोग्राम सल्फर, 1 बंडल बिजली वायर, 3 सेफ्टी फ्यूज, एक बंडल रस्सी, तीन किलोग्राम सफेद विस्फोटक, 10 पैकेट सफेद विस्फोटक पावडर, 1 सेट सोलर प्लेट, 3 खाली टिफिन और 1 टंगिया बरामद हुआ है।

नक्सलियों ने यह विस्फोट सामग्री सुरक्षा बलों पर हमला करने के मकसद से एकत्रित की थी। जिलेटीन तेलंगाना के नलगोण्डा और अमोनियम नाइट्रेट ओडिशा के राउरकेला की एक फैक्ट्री में निर्मित है।

Continue Reading

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending