Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जर्मनविंग्स हादसा : खोज अभियान दोबारा शुरू

Published

on

PLANE-CRASH

Loading

पेरिस/बर्लिन। जर्मनी की किफायती विमानन सेवा प्रदाता कंपनी जर्मनविंग्स के दुर्घटनाग्रस्त विमान एयरबस ए320 के दूसरे ब्लैक बॉक्स और अन्य अवशेषों की तलाश के लिए अभियान बुधवार को एक बार फिर शुरू हो गया। मंगलवार रात खराब मौसम के कारण खोज अभियान रोक दिया गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 150 लोगों की मौत हो गई। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे।

विमान स्पेन के बार्सिलोना से जर्मनी के डसेलडॉर्फ जा रहा था, जब यह मंगलवार को फ्रांस के पहाड़ी क्षेत्र ‘फ्रेंच आल्प’ के आल्पस-डे-हॉते-प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 144 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों सहित 150 लोग सवार थे। जर्मनी के अंतर्राष्ट्रीय ब्रॉडकॉस्टर डेयुत्शे वेले के मुताबिक, फ्रांसीसी जांचकर्ता जर्मनविंग्स की उड़ान संख्या 4यू9525 के मलबे से विमान के दूसरे ब्लैकबॉक्स को ढूंढ़ने कोशिश करेंगे।

खोजी दल ने मंगलवार रात दूरवर्ती अल्पाइन क्षेत्र में दुर्गम परिस्थितियों को देखते हुए अभियान रोक दिया था। डेयुत्शे वेले के एक अधिकारी ने बताया, “मौसम विभाग का कहना है कि सुबह हिमपात की संभावना है और यदि भारी हिमपात हुआ तो हेलीकॉप्टरों की उड़ान बाधित होगी।” समाचार पत्र ‘द लोकल’ के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर मंगलवार को दुर्घटनास्थल से बरामद किया गया था। विमानन कंपनी लुफ्तहांसा के यूरोपीय उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा ) हीके बर्लेबाच ने बार्सेलोना हवाईअड्डे पर कहा, “इस वक्त हम यही कह सकते हैं कि यह एक आकस्मिक दुर्घटना थी और बाकी बातों का अनुमान ही लगाया जा सकता है।”

उन्होंने कहा कि एयरबस ए320 को सोमवार को हुई आखिरी जांच में उड़ान के लिए पास कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि विमान ने 20 मिनट की देरी से उड़ान क्यों भरी। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में सवार यात्रियों में से 67 जर्मन नागरिक थे, जिनमें उच्च विद्यालय जोसेफ कोएनिग जिमनासियुम के 16 छात्र और ओपेरा गायिका मारिया रैंडर एवं गायक ओलेग ब्रिजाक भी शामिल थे। स्पेन के उप प्रधानमंत्री ने कहा कि 45 यात्री स्पेनिश नागरिक थे। विमान में ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, डेनमार्क, नीदरलैंड्स और बेल्जियम के नागरिक भी सवार थे।

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending