अन्तर्राष्ट्रीय
जर्मनविंग्स हादसा : खोज अभियान दोबारा शुरू
पेरिस/बर्लिन। जर्मनी की किफायती विमानन सेवा प्रदाता कंपनी जर्मनविंग्स के दुर्घटनाग्रस्त विमान एयरबस ए320 के दूसरे ब्लैक बॉक्स और अन्य अवशेषों की तलाश के लिए अभियान बुधवार को एक बार फिर शुरू हो गया। मंगलवार रात खराब मौसम के कारण खोज अभियान रोक दिया गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 150 लोगों की मौत हो गई। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे।
विमान स्पेन के बार्सिलोना से जर्मनी के डसेलडॉर्फ जा रहा था, जब यह मंगलवार को फ्रांस के पहाड़ी क्षेत्र ‘फ्रेंच आल्प’ के आल्पस-डे-हॉते-प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 144 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों सहित 150 लोग सवार थे। जर्मनी के अंतर्राष्ट्रीय ब्रॉडकॉस्टर डेयुत्शे वेले के मुताबिक, फ्रांसीसी जांचकर्ता जर्मनविंग्स की उड़ान संख्या 4यू9525 के मलबे से विमान के दूसरे ब्लैकबॉक्स को ढूंढ़ने कोशिश करेंगे।
खोजी दल ने मंगलवार रात दूरवर्ती अल्पाइन क्षेत्र में दुर्गम परिस्थितियों को देखते हुए अभियान रोक दिया था। डेयुत्शे वेले के एक अधिकारी ने बताया, “मौसम विभाग का कहना है कि सुबह हिमपात की संभावना है और यदि भारी हिमपात हुआ तो हेलीकॉप्टरों की उड़ान बाधित होगी।” समाचार पत्र ‘द लोकल’ के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर मंगलवार को दुर्घटनास्थल से बरामद किया गया था। विमानन कंपनी लुफ्तहांसा के यूरोपीय उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा ) हीके बर्लेबाच ने बार्सेलोना हवाईअड्डे पर कहा, “इस वक्त हम यही कह सकते हैं कि यह एक आकस्मिक दुर्घटना थी और बाकी बातों का अनुमान ही लगाया जा सकता है।”
उन्होंने कहा कि एयरबस ए320 को सोमवार को हुई आखिरी जांच में उड़ान के लिए पास कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि विमान ने 20 मिनट की देरी से उड़ान क्यों भरी। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में सवार यात्रियों में से 67 जर्मन नागरिक थे, जिनमें उच्च विद्यालय जोसेफ कोएनिग जिमनासियुम के 16 छात्र और ओपेरा गायिका मारिया रैंडर एवं गायक ओलेग ब्रिजाक भी शामिल थे। स्पेन के उप प्रधानमंत्री ने कहा कि 45 यात्री स्पेनिश नागरिक थे। विमान में ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, डेनमार्क, नीदरलैंड्स और बेल्जियम के नागरिक भी सवार थे।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन23 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत