Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जेपी हॉस्पिटल ने पाकिस्तान के नन्हे रोहान को दिया नया जीवन

Published

on

Loading

नोएडा, 18 जुलाई (आईएएनएस)| विश्व भर में अपनी विशिष्टताओं के लिए प्रसिद्ध नोएडा स्थित मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा संस्थान-जेपी हॉस्पिटल के शिशु ह्रदय विभाग के चिकित्सकों की टीम ने एक बार पुन: विश्व भर में अपनी हुनर का लोहा मनवाया है। चिकित्सकों की टीम ने पाकिस्तान के चार माह के शिशु रोहान सादिक की दिल की गम्भीर बीमारी का ईलाज कर न सिर्फ उसे नया जीवन दिया बल्कि भारतीय चिकित्सा व्यवस्था को एक नई ऊंचाई प्रदान भी की।

रोहान पाकिस्तान के लाहौर का निवासी है। वह ‘डी-ट्रांसपोजीशन ऑफ ग्रेट आर्टरीज विध एबनॉरमल ऑरिजन ऑफ मेन आर्टरीज फ्रोम अपोजिट चैम्बर्स विध मल्टिपल विएसडी एंड सेवर पुल्मोनरी हाइपरटेन्शन’ बीमारी थी। यह दिल की एक गम्भीर बीमारी है। साथ ही रोहन के दिल में कई छेद भी थे।

रोहान के माता-पिता को भारत के जेपी हॉस्पिटल में ईलाज कराने के वीजा नहीं मिल रहा था, लेकिन भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयासों के बाद उन्हें वीजा मिला।

इसके बाद, नोएडा के जेपी हॉस्पिटल में रोहान का सफल ईलाज हो सका। यह अभूतपूर्व सफलता जेपी हॉस्पिटल के शिशु ह्रदय रोग विभाग के निदेशक एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजेश शर्मा एवं उनकी टीम को मिली।

डॉ. राजेश शर्मा के अनुसार, महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बीमारी का ईलाज जल्द ही करवाना चाहिए क्योंकि इससे शिशु के जीवन को 100 प्रतिशत बचाया जा सकता है और बच्चा सामान्य शिशु की तरह जीवन जी सकता है। रोहान चार माह पूरे कर चुका था। इसलिए इस सर्जरी में पांच से 10 प्रतिशत जोखिम था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के लोगों की दुआएं रोहान के साथ थीं इसलिए सर्जरी पूरी तरह सफल हुई और रोहान को बीमारी से मुक्ति मिली।

रोहान के पिता कन्वल सादिक ने भी कहा, हम सब बहुत अधिक खुश हैं। जेपी हॉस्पिटल ने हमारी टूटती उम्मीदों को नया जीवन प्रदान किया है। पाकिस्तान में ईलाज के लिए ऐसा कोई उच्चस्तरीय स्वास्थ्य संस्थान नहीं था। इसलिए हमें भारत आना पड़ा। मैं जेपी हॉस्पिटल के चिकित्सकों के साथ-साथ भारत की विदेश मंत्री का बहुत आभारी हूं।

रोहान अब अपने देश जा रहा है और स्वस्थ जीवन जियेगा। कन्वल ने कहा कि उनके बेटे के शरीर में अब सुषमा स्वराज का दिल धड़केगा और हर समय भारत को याद करेगा। कन्वल ने कहा, मेरा बेटा अब भारत का है। इसके शरीर में सुषमा जी का दिल धड़क रहा है। मैं यहां मिली सुविधाओं और मेहमानवाजी से अभिभूत हूं। मेरे बेटे का नया जन्म हुआ है और इसके लिए मैं भारतवासियों को दिल से दुआ देना चाहता हूं।

Continue Reading

नेशनल

हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”

Published

on

Loading

राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.

इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.

उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”

हिंदू सोया हुआ है

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।

 

 

 

Continue Reading

Trending