Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

टाइपकास्ट से कमजोर अभिनेताओं को लगता है डर : गुलशन

Published

on

Loading

मुंबई। हिंदी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने ‘बैड मैन’ का नाम कमाया है। उन्होंने 1980 और 1990 के दशक की कई फिल्मों में खलनायक की भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन वह इसको लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं हैं। वह अन्य ‘कमजोर अभिनेताओं’ के विपरीत साहसी हैं।

गुलशन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चेहरे’ के संगीत लॉन्चिग के दौरान मीडिया को बताया, “लोग टाइपकास्ट से डर रहे हैं.. यहां तक कि मैं टाइपकास्ट हूं.. कमजोर अभिनेता टाइपकास्ट से डरते हैं..अगर आप मेहनती, अच्छे अभिनेता हैं और आप में साहस है तो कोई आपको रोक नहीं सकता और मैंने इसे साबित किया है।” आपको बता दें कि फिल्म ‘चेहरे’ में गुलशन ग्रोवर के अलावा जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, दिव्या दत्ता, आर्य बब्बर व अन्य सितारे भी हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित कौशिक ने किया है।

‘बैड मैन’ का टैग गुलशन के लिए एक सचेत प्रयास था। उन्होंने कहा, “मैं अनिल कपूर, मजहर खान और अन्य लोगों के साथ औपचारिक प्रशिक्षण लेने के बाद फिल्मों में आया। मैंने फिल्म बिजनेस का प्रशिक्षण लिया कि कैसे एक बड़ा ब्रांड बना जा सकता है।” गुलशन ने कहा, “इसलिए मैं ‘बैड मैन’ बना, ‘विलेन’ की भूमिका के लिए मैंने कड़ी मेहनत की और मैं यह जानता था कि इसका सही समय कब है। मैं इसे बिना किसी कठिनाई के तोड़ पाने में सक्षम हूं। यह सब इसलिए क्योंकि मैं मेहनती हूं।” खुद को साबित करते हुए गुलशन ने सफलतापूर्वक अपना ट्रैक बदल कर कुछ फिल्मों में सकारात्मक किरदार भी निभाया। ‘मैं कलाम हूं’ में उनके अभिनय की व्यापक तौर पर सराहना हुई है।

मनोरंजन

गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन

Published

on

By

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।

गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय

टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।

Continue Reading

Trending